script

अगर आपकाे भी मूंगफली खाने से हाेती है एलर्जी, ताे करें ये काम

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2018 04:50:41 pm

कई लोगों को मूंगफली खाने से एलर्जी होती है। इस एलर्जी को एनाफ्लैक्सिस कहते हैं

peanuts

अगर आपकाे भी मूंगफली खाने से हाेती है एलर्जी, ताे करें ये काम

कई लोगों को मूंगफली खाने से एलर्जी होती है। इस एलर्जी को एनाफ्लैक्सिस कहते हैं। पीनट एलर्जी ज्यादातर बच्चों व किशोरों में होती है। ये परेशानी भारत के मुकाबले यूरापीय देशों में अधिक है क्योंकि वहां मूंगफली से बने मक्खन का प्रयोग ज्यादा होता है। एनाफ्लैक्सिस से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और शरीर में कई तरह के रोग पनपने लगते हैं।
लक्षण:
मूंगफली या इससे बने उत्पाद खानेके कुछ मिनटों बाद ही शरीर पर लाल धब्बे, मुंह या गले के आसपास खुजली, जी घबराना, खांसी, कई मामलों में जीभ, होंठ व चेहरे में सूजन, उल्टी, दस्त और पेट में ऐंठन भी हो सकती है।
सावधानी: फैमिली हिस्ट्री, दाद या खुजली की तकलीफ होने पर पीनट एलर्जी हो सकती है।
परहेज: चाइनीज, थाई, मैक्सिकन फूड, कैंडी, कुकीज, केक व पेस्ट्री ना खाएं क्योंकि इनमें पीनट का प्रयोग होता है।
इलाज: एलर्जी में एंटीहिस्टमीन (एंटी एलर्जिक) दवा ली जा सकती है, लेकिन ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो