scriptडाॅॅॅक्टर ही नहीं नाखून भी बता देते हैं आपकी सेहत का हाल | know what nail colours tells you about your health | Patrika News

डाॅॅॅक्टर ही नहीं नाखून भी बता देते हैं आपकी सेहत का हाल

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2019 03:03:51 pm

अमरीका में हुए शोध के अनुसार यह प्रमाणित हो चुका है कि नाखूनों को देखकर बीमारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है

nails and health

डाॅॅॅक्टर ही नहीं नाखून भी बता देते हैं आपकी सेहत का हाल

अमरीका में हुए शोध के अनुसार यह प्रमाणित हो चुका है कि नाखूनों को देखकर बीमारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। जैसे सफेद रंग के नाखून लिवर संबंधी रोगों जैसे हेपेटाइटिस, पीले नाखून फेफड़े संबंधी, आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून गुर्दे से संबंधित बीमारियों के संकेत देते हैं। यदि नाखूनों का रंग पीला है या उनकी परत सफेद है तो यह शरीर में खून की कमी का लक्षण है।
नाखून देते हैं स्वास्थ्य का संकेत
कमजोर नाखून :
कमजोर या नाजुक नाखून शरीर में कैल्शियम की कमी को दर्शाते हैं। अगर ये सूखे हों या बहुत जल्दी टूट जाएं, तो आपको थायराइड की समस्या हो सकती है।
उभारयुक्त नाखून :
आपको किडनी से संबंधित बीमारी हो सकती है। ये विटामिन ए और प्रोटीन की कमी को भी दर्शाते हैं।

नाखूनों में पीलापन :
आपको सांस संबंधी समस्या, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस हो सकती है। इस स्थिति में नाखून मोटे हो जाते हैं और उनकी वृद्धि रुक जाती है।
गहरे किनारे के सफेद नाखून :
ऐसे नाखून पीलिया की निशानी हो सकते हैं। इस अवस्था में लीवर में शिकायत हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो