रोग और उपचार

इस तरह से पहचान सकते हैं मुंह-गले का कैंसर

आइये जानते हैं कैंसर होने के कुछ शुरूआती लक्षणों के बारे में…

Nov 06, 2018 / 02:22 pm

विकास गुप्ता

आइये जानते हैं कैंसर होने के कुछ शुरूआती लक्षणों के बारे में…

भारत में मुंह व गले के कैंसर के मामले काफी सामने आते हैं। लेकिन शरीर के अन्य भागों की तुलना में इसके प्रारंभिक लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है। आइये जानते हैं कैंसर होने के कुछ शुरूआती लक्षणों के बारे में…

कैंसर होने के लक्षण
खाने का गले में अटकना। भोजन व तरल पदार्थ को निगलने में दिक्कत आना। ऐसा महसूस होना कि गले में कुछ है।
आवाज का बदल जाना, भारी होना या बैठ जाना। मुंह या गले के घाव जो ठीक नहीं हो पा रहे या इनसे खून निकलना।
मुंह में किसी भाग का रंग लाल या सफेद होना। गर्दन के किसी भाग पर ठोस गांठ बनना जिसमें दर्द न हो। लक्षणों के दो हफ्ते से ज्यादा रहने पर विशेषज्ञ से सलाह लें।

कैंसर के कारण
बीडी, सिगरेट व हुक्का पीना।
जर्दा, गुटखा, खैनी खाना व चबाना, शराब पीना, नुकीले व पैने दांतों से लगातार होने वाले घाव, कीटनाशक दवाओं के संपर्क में लंबे समय तक रहना।
बचाव: ये ज्यादातर कारण हमारी गलत आदतों से जुड़े हैं। इन आदतों को सुधारकर आप इस परेशानी से बच सकते हैं।

Home / Health / Disease and Conditions / इस तरह से पहचान सकते हैं मुंह-गले का कैंसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.