scriptडिमेंशिया के इलाज में कम तीव्रता की अल्ट्रासाउंड तरंगें मददगार | Low intensity ultrasound waves help in treatment of dementia | Patrika News

डिमेंशिया के इलाज में कम तीव्रता की अल्ट्रासाउंड तरंगें मददगार

Published: Jul 25, 2018 02:56:53 pm

कम तीव्रता की अल्ट्रासाउंड तरंगों से डिमेंशिया या अल्जाइमर के मरीजों के संज्ञानात्मक अक्षमता में सुधार हो सकता है।

Dementia Treatment

कम तीव्रता की अल्ट्रासाउंड तरंगों से डिमेंशिया या अल्जाइमर के मरीजों के संज्ञानात्मक अक्षमता में सुधार हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कम तीव्रता वाले स्पंदित अल्ट्रासाउंड (एलआईपीयूएस) का चूहों के दिमाग पर इस्तेमाल करने से बिना दुष्प्रभाव के रक्त वाहिका निर्माण व तंत्रिका कोशिकाओं को पुनर्निर्माण में सुधार दिखाई दिया। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस तरह का उपचार मानव के लिए लाभदायी हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो