scriptमेमोग्राम बताता बे्रस्ट कैंसर व ट्यूमर के बारे में | Mammograms tell about breast cancer and tumors | Patrika News

मेमोग्राम बताता बे्रस्ट कैंसर व ट्यूमर के बारे में

Published: Nov 26, 2017 07:21:29 pm

ब्रेस्ट कैंसर और ट्यूमर की जांच के लिए कई टैस्ट हैं लेकिन मेमोग्राम टैस्ट सटीक जानकारी देने के साथ सस्ता भी है।

mammograms-tell-about-breast-cancer-and-tumors

ब्रेस्ट कैंसर और ट्यूमर की जांच के लिए कई टैस्ट हैं लेकिन मेमोग्राम टैस्ट सटीक जानकारी देने के साथ सस्ता भी है।

महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख है। ब्रेस्ट कैंसर और ट्यूमर की जांच के लिए कई टैस्ट हैं लेकिन मेमोग्राम टैस्ट सटीक जानकारी देने के साथ सस्ता भी है। यह बीमारी के लक्षण दिखने से दो साल पहले ही आपको सावधान करता है।
क्या है मेमोग्राम
मेमोग्राम एक प्रकार का एक्सरे है। यह ब्रेस्ट की स्क्रीनिंग कर इसमें होने वाले बदलाव को डिजिटल रूप में दिखाता है। इसमें विशेष प्रकार की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जो लो-एनर्जी किरणें छोड़ती हैं।
किसके लिए जरूरी
यह टैस्ट दो स्थिति में कराया जाता है। एक ‘स्क्रीनिंग’ के लिए, ताकि ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कर इलाज किया जा सके। अगर ब्रेस्ट ट्यूमर की पहचान शुरुआती अवस्था में हो जाती है तो ऑपरेशन में पूरा बे्रस्ट नहीं हटाना पड़ता है। दूसरा ‘डायग्नोस्टिक टैस्टÓ जो ब्रेस्ट ट्यूमर के लक्षण दिखने पर कराया जाता है।

मौमोग्राफी की सलाह 40 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिये नहीं दी जाती है। ऐसा इसलिये है क्योंकि उम्रदराज महिलाओं की अपेक्षा युवा महिलाओं में स्तन की कोशिकायें सघन होती हैं और मैमोग्राम में वे एक सफेद, सघन क्षेत्र के रूप में दिखती हैं। चूँकि स्तन कैंसर भी सफेद दिखता है तो इस जाँच प्रक्रिया के माध्यम से स्तन कैंसर को पहचानना मुश्किल हो जाता है। हलाँकि, स्तन कैंसर ज्यादातर 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में काफी सामान्य रूप से देखा गया है, और इसलिये, 50 से 75 वर्ष की महिलाओं को मैमोग्राफी करानी चाहिये।
ये ध्यान रखें
जांच वाले दिन महिलाएं पाउडर, डियो, परफ्यूम, बॉडी लोशन या किसी प्रकार के तेल व कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करें। इससे रिपोर्ट प्रभावित हो सकती है।
कब कराएं यह जांच
40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं दो साल में एक बार इसे करा सकती हैं।
पहले कभी मां या बहन को ब्रेस्ट से जुड़ी दिक्कत हुई हो।
बीआरसीए-1 जीन में गड़बड़ी पर।
30 साल से कम उम्र में रेडिएशन थैरेपी हो चुकी हो।
ब्रेस्ट में गांठ या इसके साइज में बदलाव आ रहा हो।
निप्पल अंदर की तरफ धंस रहा हो या इससे ब्लड या गंदा पानी निकल रहा हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो