scriptगुर्दे की बीमारी से मुक्ति दिलाएगी एक कप ग्रीन टी | One cup green tea can cure kidney disease | Patrika News

गुर्दे की बीमारी से मुक्ति दिलाएगी एक कप ग्रीन टी

Published: Nov 28, 2015 04:02:00 pm

एक शोध में पाया गया है कि कोको और ग्रीन टी में ऐसे तत्व होते हैं, जो गुर्दे संबंधी बीमारियों या मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी से बचाव या इसके उपचार में सहायक हो सकते हैं

green tea

green tea

कोको और ग्रीन टी मधुमेह से लडऩे में मददगार हो सकते हैं। एक शोध में पाया गया है कि इनमें ऐसे तत्व होते हैं, जो गुर्दे संबंधी बीमारियों या मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी से बचाव या इसके उपचार में सहायक हो सकते हैं।

ब्राजील के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि कोको और ग्रीन टी पोडोयट्स के खात्मे को रोकने में मदद करते हैं। पोडोयट्स वे कोशिकाएं होती हैं, जो प्रोटीन को मूत्र में जाने से रोकती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोको एवं ग्रीन टी में पोलीफेनोल्स और थेमोब्रोमाइन होते हैं, जो मधुमेह के प्रभाव को कम कर सकते हैं। कोको और ग्रीन टी को अब तक उनके एंटीऑक्सीडेंट (ऑक्सीकरणरोधी) प्रभावों के लिए जाना जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो