रोग और उपचार

पीपल के ताजा हरे पत्ते शरीर की कई समस्याओं में आते हैं काम, एेसे करें इस्तेमाल

पीपल के पत्ते सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। जानते हैं इनके फायदों के बारे में।

जयपुरJan 18, 2019 / 02:29 pm

विकास गुप्ता

पीपल के पत्ते सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। जानते हैं इनके फायदों के बारे में।

पीपल के पत्ते सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। जानते हैं इनके फायदों के बारे में।

हृदय रोग : इसके तीन ताजा पत्तों के आगे-पीछे के कोनों को तोड़कर रोज सुबह खाली पेट चबाने से खून साफ होता है। ये धमनियों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को दूर कर ऑक्सीजन का संचार करते हैं।

बुखार : इसके तीन ताजा पत्ते एक गिलास पानी में उबालें, पानी जब आधा रह जाए तो गुनगुना होने पर पी लें। तेज बुखार में ऐसा दिन में 2-3 बार करने से लाभ होता है।

खुजली : पीपल की कुछ पत्तियों को घिसकर दिन में 3-4 बार खुजली या कीड़े के काटने वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है।

ध्यान रहें ये बातें –
पीपल को उपयोग में लेने से एक घंटा पहले और बाद में कुछ न खाएं। इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसके प्रयोग के बाद जंक फूड, तली-भुनी व मसाले वाली चीजें न खाएं। साफ व धुले हुए पीपल के बड़े पत्तों से बनी पत्तल पर रखे भोजन को खाने से शरीर को ऑक्सीजन और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं।

Home / Health / Disease and Conditions / पीपल के ताजा हरे पत्ते शरीर की कई समस्याओं में आते हैं काम, एेसे करें इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.