scriptअपनाें से बिछड़ने वालों को दिल की बीमारी का खतरा | Peoples who feel lonely have more risk of heart attack | Patrika News
रोग और उपचार

अपनाें से बिछड़ने वालों को दिल की बीमारी का खतरा

आपनाें को खोने की पीड़ा अक्सर लोगों की आंखों की नींद छीन लेती है, ऐसे लोगों को दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है

Nov 11, 2018 / 01:22 pm

युवराज सिंह

heart attack

अपनाें से बिछड़ने वालों को दिल की बीमारी का खतरा

अपनाें को खोने की पीड़ा अक्सर लोगों की आंखों की नींद छीन लेती है। ऐसे लोगों को दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। यह बात हालिया एक शोध में प्रकाश में आई है।
अपनाें से बिछुड़े लोगों को अक्सर नींद में खलल की शिकायत रहती है और वे अनिद्रा रोग के शिकार हो जाते हैं। इससे उनकी शारीरिक पीड़ा बढ़ जाती है। शारीरिक पीड़ा व उत्तेजना अधिक होने पर उनको दिल का दौरा पड़ने का खतरा बना रहता है।
यह बात एक शोध के नतीजों से सामने आई है। यह शोध रिपोर्ट साइकोसोमेटिक मेडिसिल नामक जर्नल में प्रकाशित हुई है।

शोध में पाया गया कि नींद में बाधा और शारीरिक पीड़ा जीवनसाथी से वंचित लोगों में दो से तीन गुनी ज्यादा होती है।
अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की शोधार्थी चिरिनोस ने कहा कि जीवनसाथी की मृत्यु काफी तनावपूर्ण घटना होती है। जीवनसाथी को खोने के बाद लोगों को अकेले रहने की आदत डालनी होती है।
उन्होंने कहा, ”इससे वे अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं, जिससे तनाव दोगुना हो जाता है। इसके फलस्वरूप उनका प्रतिरक्षी तंत्र अत्यधिक सक्रिय हो जाता है।

Home / Health / Disease and Conditions / अपनाें से बिछड़ने वालों को दिल की बीमारी का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो