scriptकद्दू बनाता है बुद्धिमान! | Patrika News
रोग और उपचार

कद्दू बनाता है बुद्धिमान!

4 Photos
6 years ago
1/4

कद्दू (सीताफल) खाने से दिमाग अच्छी तरह चलता है।

2/4

यह बात सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन कई शोध में यह बात सामने आई है कि कद्दू में पाया जाने वाला विटामिन बी-6 और मिनरल्स रक्त में मौजूद शर्करा को तेजी से ग्लूकोज में बदलते हैं।

3/4

ग्लूकोज अकेला ऐसा तत्त्व है जिसका प्रयोग मस्तिष्क सीधे करता है।

4/4

परिणामस्वरूप काम करने की क्षमता बढऩे लगती है। कद्दू की सब्जी, हलवा और रायता बनाकर खा सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.