रोग और उपचार

दर्द और सूजन में इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जानें इनके बारे में

शरीर के किसी हिस्से में दर्द और सूजन है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। ये नुस्खे दर्द और सूजन से राहत देंगे।

Jul 30, 2019 / 05:29 pm

विकास गुप्ता

शरीर के किसी हिस्से में दर्द और सूजन है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। ये नुस्खे दर्द और सूजन से राहत देंगे।

शरीर के किसी हिस्से में सूजन है तो अर्जुन के पेड़ की छाल का चूर्ण बना लें। एक चम्मच चूर्ण को लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।

बवासीर के कारण सूजन है तो धतूरे के पत्ते को थोड़ा गर्म करके बांधे। इसके अलावा धतूरे के पत्तों को पीस कर लेप बनाएं, इसे भी प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।
देसी बबूल के बीज को पीस कर चूर्ण बना लें। इसमें बराबर मात्रा में हल्दी और दोगुना शहद डाल कर मिला लें। अब लेप को दर्द वाली जगह पर लगाएं, राहत मिलेगी।

सूजन की स्थिति में इलायची और धनिया भी कारगर है। इसके लिए 2-3 ग्राम इलायची और धनिया पत्ते को पीस कर दूध में मिलाकर लेप तैयार करें। इससे सूजन में राहत मिलती है।
जंगली इमली के बीज को थोड़ा पानी मिलाकर सिलबट्टे पर पीस लें। इस लेप को दर्द वाली जगह पर लगाएं।
चोट से होने वाली सूजन पर हल्दी, चूना और सरसों का तेल मिलाकर बना लेप लगाएं।
आंखों में सूजन होने पर 10-20 ग्राम बेलरस और शक्कर मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार कर लें। इसे आंख के आसपास लगाएं, काफी आराम मिलेगा।

Home / Health / Disease and Conditions / दर्द और सूजन में इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जानें इनके बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.