script

ज्यादा कैलोरी से किडनी में हो सकती है पथरी

locationजयपुरPublished: Jan 04, 2019 02:29:16 pm

शोध के अनुसार अगर आप रोज 2200 कैलोरी से ज्यादा लेते हैं तो किडनी में स्टोन बनने का खतरा 42 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

risk-of-kidney-stones-from-more-calories

शोध के अनुसार अगर आप रोज 2200 कैलोरी से ज्यादा लेते हैं तो किडनी में स्टोन बनने का खतरा 42 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

खाने में जरूरत से ज्यादा ली गई कैलोरी किडनी में पथरी का कारण बन सकती है। अमरीका के शोधकर्ताओं के अनुसार ज्यादा कैलोरी वाले भोजन के साथ एक्सरसाइज ना करने से मेटाबॉलिज्म गड़बड़ाने लगता है और शरीर में स्टोन्स यानी पथरी का बनना तेजी से शुरू हो जाता है।

करीब 85 हजार लोगों पर किए गए शोध के अनुसार अगर आप रोज 2200 कैलोरी से ज्यादा लेते हैं तो किडनी में स्टोन बनने का खतरा 42 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। किडनी को इस दबाव से बचाने के लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट के साथ-साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें और पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं।

पानी है जरूरी –
डाइटीशियन के अनुसार कैलोरी की अधिकता से बचने के लिए खाने से पहले पानी पिएं, खाने के फौरन बाद नहीं। रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं वर्ना किडनी शरीर में बनने वाले विषैले पदार्थों को ठीक से बाहर निकाल नहीं पाती, धीरे-धीरे इन पदार्थों का वहीं जमाव होने लगता है जिससे पथरी की समस्या हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो