scriptऑटिज्म, कैंसर के 43 समान जीन खोजे गए | Same 43 genes of autism, cancer discovered | Patrika News
रोग और उपचार

ऑटिज्म, कैंसर के 43 समान जीन खोजे गए

निष्कर्ष बताते हैं कि कुछ ऐसी कैंसर की दवाएं हैं, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार के इलाज में प्रयोग हो सकती हैं

May 04, 2016 / 09:45 pm

जमील खान

Autism Cancer Genes

Autism Cancer Genes

न्यूयॉर्क। अमरीकी शोधार्थियों ने ऐसे 43 विशिष्ट जीन की खोज की है, जो ऑटिज्म संवेदनशीलता के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कैंसर भी इनका संबंध है। निष्कर्ष बताते हैं कि कुछ ऐसी कैंसर की दवाएं हैं, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार के इलाज में प्रयोग हो सकती हैं। जिसके लिए वर्तमान में कोई इलाज मौजूद नहीं है।

इन जीनों की समानता से कैंसर में प्रयोग होने वाली कुछ दवाओं को ऑटिज्म रोग में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के यूएस डेविड एमआईएनडी इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर जैक्लीन क्रॉली ने कहा, इतनी बड़ी संख्या में जीनों का ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार और कैंसर से संयोजन का यह अद्भुत संयोग वैज्ञानिक साहित्य में पहले कभी सामने नहीं आया था।

संभावित आम जैविक तंत्र बताते हैं कि कैंसर की चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का प्रयोग न्यूरोडेवलपमेंट विकारों को दूर करने में किया जा सकता है।

Home / Health / Disease and Conditions / ऑटिज्म, कैंसर के 43 समान जीन खोजे गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो