खास बात ये हैं कि इस बार कोरोना के चौो वेरिएंट में लोगों को सांस से ज्यादा पेट से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। दस्त, पेट दर्द और मतली जैसे आंत से जुड़े विकार ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। मरीजों में खांसी या सांस लेने में परेशानी जैसे समस्याएं नहीं दिख रही हैं, जैसा कि पहले के सभी वेरिएंट्स में दिख रही थी।
बीए.2 के मरीजों में सबसे ज्यादा दिखने वाले लक्षण - बुखार या ठंड लगना
- खांसी
- सांस लेने में कठिनाई
- थकान
- स्वाद या गंध की हानि
- गले में खराश
- नाक बहना और बेचैनी होना
- उलटी अथवा मितली
- दस्त
- मांसपेशियों या शरीर में दर्द
- सिरदर्द
डेल्टाक्रॉन के लक्षण (Deltacron Symptoms) क्या हैं? - सिरदर्द
- तेज बुखार और बाद में पसीना आना या ठंड लगना
- गले में खरास
- लगातार खांसी
- थकान या बॉडी में एनर्जी की कमी
- सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होना
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।