scriptत्वचा और अनिद्रा की समस्या होने पर ये खाएं | The problem of skin and insomnia this is beneficial | Patrika News

त्वचा और अनिद्रा की समस्या होने पर ये खाएं

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2019 02:30:39 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

मधुमेह के रोगी को शरबत की बजाय जोशांदा लेना चाहिए। त्वचा पर निशान और झुर्रियां कम होती है।

Ubanab

Ubanab

फल, रस व औषधि के रूप में किया जाता है प्रयोग
उन्नाब को जोजोबा फ्रूट भी कहते हैं। चीन में बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खूब देते हैं। इसका प्रयोग फल, रस व औषधि के रूप में किया जाता है। यह रक्त शुद्धिकरण व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ मोटापा, कैंसर, सूजन, तनाव, त्वचा, लिवर और हड्डियों संबंधी समस्या में रोगी को दी जाती है। बच्चों को याद्दाश्त, एकाग्रता के लिए देते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन सी व विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। उन्नाब फल लेने से अनिद्रा या बेचैनी में काफी राहत मिलती है।
इस्तेमाल
उन्नाब जोशांदा रात को गरम पानी में भिगोकर, सुबह हाथ से मसलकर छानकर लेने से स्किन संबंधी एग्जिमा, मुंहासे, सूजन संबंधी रोग में लाभ मिलता है। इससे त्वचा पर निशान और झुर्रियां कम होती है।
प्रयोग से पहले जानें
उन्नाब में कार्बोहाइड्रेट होने से रक्त शर्करा के स्तर को प्रभावित कर सकता है। मधुमेह रोगी को शरबत की बजाय जोशांदा लेना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से प्रयोग करें।
डॉ. मो. आसिफ खान, यूनानी विशेषज्ञ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो