रोग और उपचार

माइग्रेन का इलाज: केवल ये बदलाव करें, बीमारी और दर्द से मिलेगी मुक्ति

मैग्नीशियम युक्त चीजें खाएं जैसे केला, सूखी खुबानी, बादाम, काजू, ब्राउन राइस, फलियां व बीज वाली चीजें।

Dec 02, 2017 / 02:46 pm

पवन राणा

Migraine home remedies

दिनचर्या में सुधार और दवा की डोज रेगुलर लेने से माइग्रेन का इलाज और बचाव दोनों संभव है।

माइग्रेन क्या होता है?
माइग्रेन सिरदर्द का एक प्रकार है और यह कई तरह का होता है। सामान्य माइग्रेन में सिरदर्द, उल्टी, चक्कर, रोशनी व आवाज के प्रति संवेदनशीलता होती है। कई बार माइग्रेन में नजर के कुछ हिस्से का प्रभावित होना, शरीर के कुछ हिस्से या एक तरफ के हिस्से में झनझनाहट होना और एकतरफा आंख से दिखाई देना मुश्किल हो जाता है।


क्या इस रोग का इलाज संभव है?
माइग्रेन से बचाव और उपचार दोनों संभव है। नियमित दिनचर्या और दवा की पूरी डोज लेकर तकलीफ को ठीक कर सकते हैं।

क्या यह रोग आनुवांशिक है और गंभीर भी हो सकता है?
जी हां, यह आनुवांशिक रोग है। परिवार में कई बार यह बढ़ता जाता है। यह बच्चों में भी हो सकता है। इलाज के अभाव में कई बार यह रोग गंभीर हो जाता है। इससे लकवे की स्थिति बनती है।


किन खाद्य पदार्थों से माइग्रेन के दर्द की आशंका बढ़ जाती है? साथ ही क्या खाना चाहिए?
माइग्रेन को बढ़ाने वाले तत्त्व जैसे रात का बचा हुआ बासी व ठंडा खाना, शराब, चॉकलेट, कैंडी, डिब्बाबंद मांसाहार, प्रिजर्व फूड, चाइनीज नूडल्स, पास्ता, चिकन व सोया सॉस आदि माइग्रेन को बढ़ाते हैं। मैग्नीशियम युक्त चीजें खाएं जैसे केला, सूखी खुबानी, बादाम, काजू, ब्राउन राइस, फलियां व बीज वाली चीजें।

क्या जीवनशैली में बदलाव कर माइग्रेन से बच सकते हैं?
रोगी को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। नियमित व्यायाम करे। जंकफूड से परहेज करें। अधिक खुशबू वाली चीजों से दूर रहें। तेज आवाज व तेज रोशनी से दूर रहें और तनाव लेने से बचें।

– डॉ. एस. पी. पाटीदार, न्यूरोलॉजिस्ट, जयपुर

 

टीवी पर पूछें सवाल
आप किसी भी बीमारी, इलाज, ऑपरेशन या सेहत संबंधी समस्या को लेकर अपने सवाल हमें लिखकर भेज सकते हैं। जवाब पत्रिका टीवी के ‘हैलो डॉक्टर’ शो में एक्सपट्र्स देंगे। यह जरूर लिखें कि आपका सवाल एलोपैथी, आयुर्वेद या होम्योपैथी के एक्सपर्ट के लिए है। फिटनेस, योग , आयुर्वेद, नैचुरोपैथी, हैल्दी रसोई से जुड़े सवालों के जवाब एक्सपट्र्स सेहत और जिंदगी शो में देंगे।

सवाल के साथ अपना नाम, पता, उम्र, फोन नंबर भी लिखें। सवाल फोन पर न पूछें बल्कि पत्रिका हैल्थ टीम को ई-मेल से healthpatrika@in.patrika.com पर या व्हाट्सएप नंबर 7976058412 पर लिखकर भेजें, फोन पर सवालों के जवाब नहीं दिए जाते हैं। सवाल के साथ जानकारी स्पष्ट दें ताकि एक्सपर्ट आपकी समस्या को सही से जान सकें। सवालों के जवाब वाला विशेष शो हर सोमवार व मंगलवार को शाम 5 बजे प्रसारित किया जाता है।

Home / Health / Disease and Conditions / माइग्रेन का इलाज: केवल ये बदलाव करें, बीमारी और दर्द से मिलेगी मुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.