scriptऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये फेसपैक, खूबसूरत दिखेगा चेहरा | Use this facepack for oily skin | Patrika News
रोग और उपचार

ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये फेसपैक, खूबसूरत दिखेगा चेहरा

ऑयली स्किन से बचने के लिए कुछ नेचुरल फेसपैक ऐसे हैं जिन्हें हफ्ते में एक या दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं।

जयपुरAug 23, 2019 / 06:13 pm

विकास गुप्ता

ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये फेसपैक, खूबसूरत दिखेगा चेहरा

ऑयली स्किन से बचने के लिए कुछ नेचुरल फेसपैक ऐसे हैं जिन्हें हफ्ते में एक या दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं।

चंदन-मुल्तानी मिट्टी : त्वचा पर नेचुरल कोमलता लाने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक लगा सकते हैं। इसके लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को लें। कील-मुहांसों की दिक्कत से राहत देने वाली चुटकीभर हल्दी और 3-4 चम्मच दूध डालकर इस मिश्रण को एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें। सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा पर चमक आती है और चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।

लौंग फेसपैक : लौंग में औषधीय गुण होते हैं। इस वजह से यह मुहांसों के इलाज के लिए बढ़िया साबित होता है। साथ ही चेहरे पर दाग भी नहीं रहते। त्वचा के रोमछिद्रों में भरे तेल को निकालने में भी यह सहायक होता हे। रोजाना यदि इससे चेहरा धोया जाए तो खासतौर पर ऑयली त्वचा के कारण होने वाले मुहांसें खत्म होकर चमक बढ़ती है। इसके लिए 4-5 लौंग को थोड़े से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। इसे मुहांसों पर लगा कर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठते ही पानी से धो लें।

Home / Health / Disease and Conditions / ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये फेसपैक, खूबसूरत दिखेगा चेहरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो