scriptहाथी को कैंसर का खतरा कम क्यों? | Why elephant has less chances of getting cancer | Patrika News
रोग और उपचार

हाथी को कैंसर का खतरा कम क्यों?

मानव की तुलना में हाथी के शरीर में कैंसर की कोशिकाओं की संभावना सौ गुनी ज्यादा होती है, फिर भी उसे कैंसर का खतरा कम रहता है।

Aug 16, 2018 / 10:51 am

जमील खान

Elephant

मानव की तुलना में हाथी के शरीर में कैंसर की कोशिकाओं की संभावना सौ गुनी ज्यादा होती है, फिर भी उसे कैंसर का खतरा कम रहता है। दरअसल, हाथी के शरीर में कैंसर से बचाव के लिए एक खास तरह का जीन पाया जाता है। हालिया एक शोध में शोधकर्ताओं ने इस जीन की पहचान की है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हाथी के शरीर में ‘जोंबी’ नामक एक जीन पाया जाता है, जो उसे कैंसर से बचाता है। शोधकर्ताओं की माने तो इससे मानव के कैंसर का इलाज भी सुगम हो सकता है।

Home / Health / Disease and Conditions / हाथी को कैंसर का खतरा कम क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो