दुमका

लॉकडाउन का फायदा यूं उठा रहे साइबर ठग, लाखों रुपयों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cyber Crime: दुमका (Dumka News) के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा कि आम लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। इसके लिए (Jharkhand News)…

दुमकाMay 18, 2020 / 07:22 pm

Prateek

लॉकडाउन का फायदा यूं उठा रहे साइबर ठग, लाखों रुपयों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुमका: लॉकडाउन के बीच भी ठग अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में सिधी लड़ाई लड़ रहे पुलिसकर्मियों को इन्हें पकड़ने के लिए भी मेहनत करनी पड़ रही है। झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना और रामगढ़ थाना क्षेत्र में अलग स्थानों पर छापामारी कर पुलिस ने लगभग 2.47 लाख रुपया नकदी सहित कई अन्य सामग्रियों के साथ सोमवार को 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।


यूं करते है ठगी…

दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने यह जानकारी दी। आम लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने किसी भी व्यक्ति को बैंक पासबुक, एटीएम अथवा पिनकोड सहित बैंक से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि कोई बैंक और उसके अधिकारियों द्वारा फोन के माध्यम से कभी भी कोई निर्देश या जानकारी नहीं मांगी जाती है। लेकिन साईबर ठग बैंक अधिकारी बनकर बैंक खाता धारको को फोन के माध्यम से उनके खाते से संबंधित जानकारी लेकर चंद मिनटों में राशि उड़ा लेते हैं, जिससे खाता धारक साईबर ठगी के शिकार हो जाते हैं।

छापा मारकर किया गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक लकड़ा ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) राम सामद के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया तथा दुमका मुफ्फसिल, रामगढ़ एवं दुमका नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय साईबर अपराधकर्मियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। इस छापामारी के दौरान पुलिस ने जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुसैनिया गांव निवासी 23 वर्षीय अशोक मंडल और एवं डहुजोड़ गांव निवासी रोहित कुमार म़ंडल नाम के दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध कबूल किया हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.