script

झारखंड: Unlock 0.1 के दौरान क्या छूट मिली?, देखें यहां

locationदुमकाPublished: Jun 01, 2020 10:09:33 pm

जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 31 मई बाद प्रतिबंधों में छूट दी है, इसी के साथ (Jharkhand Government Advisory For Unlock 0.1) अनलॉक 1 (Unlock 1.0) की शुरुआत हो गई (What Is Open In Jharkhand After Lockdown) है (Jharkhand News) …
 

झारखंड: Unlock 0.1 के दौरान क्या छूट मिली?, देखें यहां

झारखंड: Unlock 0.1 के दौरान क्या छूट मिली?, देखें यहां

रांची,दुमका: Coronavirus (Covid-19) को देखते हुए चार चरणों में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान जनता एहतियाती उपायों के प्रति पूरी तरह अभयस्त हो गई। जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 31 मई बाद प्रतिबंधों में छूट दी है। इसी के साथ अनलॉक 1 (Unlock 1.0) की शुरुआत हो गई है। इसके तहत राज्य सरकारों को राज्य की स्थिति के अनुसार छूट देने के अधिकार दिए गए है। इसी दिशा में काम करते हुए झारखंड सरकार ने साफ किया है कि अनलॉक में क्या क्या खुलेगा और किस पर प्रतिबंध जारी रहेगा…

यह भी पढ़ें

नीतीश कुमार की विशेष टास्क फोर्स दूर करेगी संकट!, राज्य में ही मिलेगा बिहारियों को रोजगार

यह दुकानें खुलेंगी…

राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए है। इसके अनुसार कंटेंमेंट जोन के अतिरिक्त शहरी नगर निकाय क्षेत्रों में छूट दी जाएगी। मोबाइल, ज्वेलरी, सभी निजी कंपनियों के कॉल सेंटर, आईटी हार्डवेयर सामानों की दुकानें, बिजली दुकान, घड़ी, मोटर वर्कशॉप, फर्नीचर,चश्मे की दुकान, किचन से संबंधित सारी दुकानें,गैरेज,मोटर वर्कशॉप सहित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुलेंगे। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट व ढाबे भी खोले जाएंगे, लेकिन केवल इस समय होम डिलीवरी ही जारी रहेगी। मोबाइल सर्विस सेंटर, जेनरेटर, आइटी के हार्डवेयर पार्ट्स,भारी मशीनरी, टेलीकॉम—नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स की दुकानें भी खुली रहेगी।

 

यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में पूरी हुई अनोखी प्रेम कहानी, दिव्यांग जोड़े ने लिए सात फेरे, यूं हुआ था प्यार

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी राहत, जिले में परिवहन शुरू…

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1267452164433199105?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी के साथ सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी राहत देने का प्रयास किया है। ऑटोमोबाइल शोरूम खुले रहेंगे और ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकानें भी खुली रहेंगी। अनलॉक 0.1 के दौरान परिवहन व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। जिले के अंदर ही रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा और नॉर्मल रिक्शा का परिचालन होगा। बस चलाने पर इस दौरान फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो