बार एसोसिएशन डूंगरपुर भी बनेगा बदलाव की सूत्रधार
स्वच्छ करें राजनीति अभियान
डूंगरपुर. राजनीति को स्वच्छ बनाने तथा अच्छे लोगों को आगे लाने की मंशा के साथ राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू की गई ‘स्वच्छ करें राजनीतिÓ मुहिम में अब बार एसोसिएशन भी जुड़ गया है। अब इन्होंने भी योग्य, पारदर्शी और देश के विकास में सारथी बनने वाले चेहरे को मौका देने की बात पर सहमति जताई है और बदलाव के नायक और वॉलंटियर्स के तौर पर पत्रिका की इस मुहिम के साथ चलना तय कियौ। बार एसोसिएशन भवन में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका की इस मुहिम पर परिचर्चा हुई। इसमें वकीलों ने पत्रिका के अभियान की सराहना की और कहा कि अधिवक्ता पूरी पारदर्शिता से इस अभियान के साथ जुड़ेंगे।
धर्म-जाति की राजनीति से बिगड़ रहा वातावरण
बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते कहा कि राजनीति देश की दशा और दिशा का निर्धारण करती है। अब हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश को स्वच्छ राजनीति के लिए योग्य चेहरा दे। भंवरलाल पण्ड्या ने कहा कि दलों की राजनीति में धन बल हावी हो गया है। जनता को ही तय करना होगा और बगैर प्रलोभन के पात्र व्यक्तियों को चुनना होगा। लक्ष्मीलाल जैन ने कहा कि टिकट देने वाली पार्टी तय करे कि जिसको टिकट दे रही है, वो जनता की ओर स्वीकार्य है या नहीं। हमे अब मिलकर योग्यता का चयन करना है। सुंदरलाल परमार ने कहा कि समय के साथ राजनीति का चेहरा ही बदल गया है। समाज में अच्छे कार्य करने वालों को चिन्हित करना होगा। असरार अहमद ने इस पहल को बेहतर बताते कहा कि गलत कार्य करने वाले को हमें रोकना होगा। पत्रिका के इस अभियान से हमें जुडऩा ही होगा। शंकर यादव ने कहा कि वर्तमान में हो रही राजनीति को सब महसूस कर रहे हैं। धर्म-जाति के खेल ने राजनीति का चेहरा कुरूप कर दिया है और योग्य व्यक्ति इससे दूर होता जा रहा है। अब हमें ही योग्य चेहरे तक पहुंचना होगा। शार्दूलसिंह राठौड़ के कहा कि शहर के संगठन इस अभियान से जुड़े। दलीय पार्टी के वरिष्ठ लोगों तक हमारी ओर से योग्य व्यक्तियों की सूची दी जानी चाहिए। वे इसका अनुसरण नहीं करते हैं तो जनता के बीच योग्य चेहरे को प्रोत्साहित करना होगा। ब्यूरो प्रभारी विनय सोमपुरा ने चेंजमेकर अभियान की जानकारी दी। संचालन बार सचिव नागेंद्रसिंह ने किया।
यह हुए शामिल
कार्यशाला में सिद्वार्थ मेहता, दिनेश चौबीसा, अब्दुल सलाम गौरी, कमलेश पंडा, कन्हैयालाल पण्ड्या, विवेक दीक्षित, नगीन पटेल, मनीष पटेल, भगवान पटेल, जितेंद्रसिंह पीठ, कन्हैयालाल पटेल, हितेश भण्डारी, विनोद शर्मा, भरत जोशी, ऋषि दवे, नरेश कलाल, जतिन चौबीसा आदि की सहभागिता रही। इस दौरान हाथों-हाथ पत्रिका एप डाउनलोड कर चेंजमेकर, वालंटियर आदि की जानकारी ली और बताया कि यह एप काफी सरल है।
आप भी बन सकते हैं चेंजमेकर
पत्रिका का यह अभियान स्वच्छ राजनीति के लिए शुरू किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं, हस्तियों और बदलाव का सपना देखने वाले लोगों को चेंजमेकर के रूप में उभारने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान से कोई भी शख्स जुड़ सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर पर पत्रिका एप डाउन लोड करनी होगी और चेंजमेकर पर जाकर प्रविष्टियां भरनी हैं। आप इस अभियान से न केवल चेंजमेकर अपितु, वालंटियर के रुप में भी जुड़ सकते हैं।
Hindi News / Dungarpur / बार एसोसिएशन डूंगरपुर भी बनेगा बदलाव की सूत्रधार