scriptडूंगरपुर ने रखी राजस्थान की लाज, स्वच्छता रेकिंग में पश्चिम जोन में पाया 10वां स्थान | cleanliness survey 2020 Dungarpur | Patrika News

डूंगरपुर ने रखी राजस्थान की लाज, स्वच्छता रेकिंग में पश्चिम जोन में पाया 10वां स्थान

locationडूंगरपुरPublished: Aug 20, 2020 04:09:36 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में डूंगरपुर ने एक बार फिर परचम लहराया। सिटीजन फीडबेक में डूंगरपुर देश के 4242 शहरों को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर रहा।

cleanliness survey 2020 Dungarpur

फाइल फोटो

डूंगरपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में डूंगरपुर ने एक बार फिर परचम लहराया। सिटीजन फीडबेक में डूंगरपुर देश के 4242 शहरों को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर रहा। वहीं पश्चिम जोन में 50 हजार तक की आबादी के शहरों में 10वां स्थान प्राप्त किया।
डूंगरपुर राजस्थान का लगातार तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ। वहीं प्रदेश की पहली और एक मात्र स्टार सिटी बनने का भी गौरव मिला।

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से गुरुवार को घोषित हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में डूंगरपुर को ओवरऑल 6000 में से 4688 अंक प्राप्त हुए। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में स्वच्छता रेंकिंग में डूंगरपुर तीन पायदान फिसला है। गत बार डूंगरपुर पश्चिम जोन में 7वें नंबर पर रहा था।
गुरुवार को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान विभाग के माध्यम से हुए डिजिटल समारोह में मंत्रालय क प्रमुख शासन सचिव ने डूंगरपुर को सम्मानित करते हुए एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में सभापति के.के.गुप्ता, आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित, निवर्तमान आयुक्त गणेश खराड़ी सहित नगरपरिषद टीम की हौसला अफजाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो