scriptडूंगरपुर : आयो लाल झूलेलाल के उद्घोषों के साथ हुई प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति | Completion of Prana-Pratishtha Festival of sindhi Community | Patrika News

डूंगरपुर : आयो लाल झूलेलाल के उद्घोषों के साथ हुई प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति

locationडूंगरपुरPublished: Feb 17, 2018 11:10:36 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

प्रदेश सहित गुजरात से भी पहुंचे समाजजन, सर्व समाज की रही सहभागिता

dpr news
डूंगरपुर. आयो लाल झूलेलाल के उद्घोषों के साथ शनिवार को सिंधी समाज ने उत्साह से लबरेज होकर तीन दिवसीय झूलेलाल प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति की। अंतिम दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों सहित गुजरात, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे तथा समाज के निर्माणाधीन अत्याधुनिक सुविधायुक्त सिंधुधाम का अवलोकन किया। पूर्णाहुति अनुष्ठान की शुरूआत सुबह मध्य देवताओं की प्रतिष्ठा के साथ हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे के मध्य विप्रवरों ने प्रतिष्ठाचार्य अग्निहोत्री प्रणव सूर्यप्रसाद पुरोहित के निर्देशन में समवेत मंत्रोच्चारण करवा कर यज्ञवेदी में आहुतियां समर्पित करवाई। एक के बाद एक आहुतियों से समूचा माहौल सुवासित हो उठा। मंदिर में झूलेलाल, साई, शिव परिवार, रामदरबार, अम्बे माता, संतोषी, गणेश, हनुमान मंदिर, गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिमाओं को विराजित किया।

आयोजन के अंतिम दिन शहर में निवासरत अन्य समाजजन भी पहुंचे तथा सिंधी समाज के आयोजन की सराहना की। दोपहर बाद महाप्रसादी कार्यक्रम हुआ। इसमें तपस शैक्षिक एवं पूनर्वास केन्द्र के दिव्यांग बच्चों की भी शिरकत रही। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशेाक कालरा, उपाध्यक्ष हरिकिशन भगतानी, सचिव सुरेश हासिजा, कोषाध्यक्ष गोवर्धन तेजवानी, सिंधी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सुनील भठिजा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कालरा, सचिव नरेश कामरा, कोषाध्यक्ष कमलेश सतलानी, महिला मण्डल अध्यक्ष रिया थदानी, उपाध्यक्ष अनुराधा आहुजा, सचिव सरोज खुशलानी, कोषाध्यक्ष दिव्यास माखिजा की सहभागिता रही।
पत्रिका की मुक्त कंठ से सराहना
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को पत्रिका की ओर से किए गए विशेष कवरेज की स्थानीय सिंधी समाज के साथ ही बाहर से आए समाजजन ने मुक्त कंठ से सराहना की। बाहर से आए समाजजन पत्रिका की प्रति अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि यह प्रति उनके लिए अनमोल निधि बन गई है। इस मौके पर उदयपुर से प्रतापराय, नानक राम कस्तुरी, मुरली राजानी, कमल वरयानी, किशन वाधवानी, हरीश चावला, बांसवाड़ा से अभिषेक तलदार, रजनीश दोलतानी, सुभाष छाबड़ा, विजय छाबड़ा, खेरवाड़ा से गोपालदास सितलानी, राजकुमार, सनमुख, अहमदाबाद से सुनील चंदीरामानी आदि शामिल हुए। इसके साथ ही अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो