scriptगुजरात के कडावा बांध खतरे के निशान पर, डूंगरपुर के सागवाड़ा में High Alert, गांव तुरंत खाली करवाने के निर्देश | Continue Heavy Rain 2019 in Rajasthan :High Alert in Dungarpur Sagwara | Patrika News

गुजरात के कडावा बांध खतरे के निशान पर, डूंगरपुर के सागवाड़ा में High Alert, गांव तुरंत खाली करवाने के निर्देश

locationडूंगरपुरPublished: Aug 17, 2019 03:52:24 pm

Submitted by:

rohit sharma

Continue Heavy Rain in Rajasthan : बारिश अपना कहर ( Current Rain in Rajasthan ) भरपा रही है। IMD के अलर्ट ( Rain Alert in Rajasthan ) के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है। Rajasthan के डूंगरपुर जिले में स्थित सागवाड़ा में बारिश के कहर के चलते अचानक High Alert जारी हो गया। Bisalpur Dam News:साथ ही बारिश के बाद बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध में शनिवार दोपहर 2 बजे तक बांध में 314.27 आरएल मीटर पानी ( Bisalpur Dam Water Level ) दर्ज हुआ।

Rain High alert

Rain High alert

डूंगरपुर। राजस्थान में हर तरफ बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) अपना कहर भरपा रही है। पिछले सप्ताह थमा बारिश का दौर मौसम विभाग ( IMD ) के अलर्ट ( Rain Alert in Rajasthan ) के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है। Bisalpur Dam News: साथ ही बारिश के बाद बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध में शनिवार दोपहर 2 बजे तक बांध में 314.27 आरएल मीटर पानी ( Bisalpur Dam Water Level ) दर्ज हुआ।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले ( Dungarpur News in Hindi ) में स्थित सागवाड़ा में बारिश के कहर के चलते अचानक हाई अलर्ट ( Rain High Alert ) जारी हो गया। अचानक डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में अलर्ट का कारण रहा कि गुजरात के कडाणा बांध ( Kadana Dam ) के बैकवाटर का जलस्तर खतरे के निशान के करीब आ गया। वहीं, गलियाकोट की माही नदी में कडाणा बैक वाटर का जल स्तर 419.6 फीट हो जाने पर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया। माही विभाग उपखण्ड कार्यालय सागवाडा के अभियंता ने कस्बे को तुरंत खाली कराने के निर्देश दिये।
डूंगरपुर जिले के सागवाडा विधायक रामप्रसाद ने भी गलियाकोट कस्बे का दौरा किया। बता दें कि कडाणा बांध बैक वाटर का पानी भोई वाडा में पहुंच चुका है।

वहीं, सूचना है कि जैन मंदिर, शेख वाडा, बोहरा वाडी सहित पुराना कस्बा पानी से घिर गए हैं। फिलहाल अलर्ट के बाद प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। साथ ही कस्बे को खाली कराने के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो