scriptडूंगरपुर : हाथों में दीपों के थाल सजाकर लिया व्यसन-मुक्ति का संकल्प | Deep Mahayagya Program of Addiction Mukti | Patrika News

डूंगरपुर : हाथों में दीपों के थाल सजाकर लिया व्यसन-मुक्ति का संकल्प

locationडूंगरपुरPublished: Feb 16, 2018 10:18:37 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

गुजराती पाटीदार समाज एवं गायत्री परिवार का सांझा आयोजन, व्यसन मुक्ति का दीप महायज्ञ कार्यक्रम

dungarpur news
डूंगरपुर. गुजराती पाटीदार समाज एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सर्व समाज के सहयोग से चलाए जा रहे व्यसनमुक्ति दीप महायज्ञ का अभियान जन अभियान बन कर उभर रहा है। अब तक 71 गांवों में दीप यज्ञ कार्यक्रम हुए हैं। इनमें हजारों लोगों ने व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प ले चुके हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सांध्यवेला में नयागांव, चाडोली, नौगामा, वमासा एवं हडमाला गांव में दीप महायज्ञ हुआ। लोग उत्साह के साथ शामिल हुए तथा सभी वर्गों के लोग अपने-अपने घरों से थाली में पांच-पांच दीपक थाली में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए।
भावनाओं के साथ हाथ जोडकऱ इस महायज्ञ में मां गायत्री को बुराइयों की आहुतियां समर्पित की। गायत्री परिवार से नया गांव में भगवतीप्रसाद चौबीसा, मदन सिंह, बहन राजकन्या की टोली एवं गुजराती पाटीदार समाज से गोपाल पाटीदार दिनेशचंद्र पाटीदार, हरिप्रसाद पाटीदार, चंद्रकांत पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार, फ्लावर किड्स संस्थान के निदेशक डायालाल पाटीदार शामिल हुए। चाडोली में साहिबसिंह वर्मा, डायालाल पाटीदार, वेलचंद पाटीदार, शिवलाल पाटीदार, जीवणलाल पाटीदार ने कार्यक्रम करवाया।
नौगामा में गायत्री परिवार से नारायणलाल पण्ड्या, वासुदेव त्रिवेदी, पाटीदार समाज से कांतिलाल पाटीदार, लालशंकर पाटीदार, डूंगरजी पाटीदार तथा हड़माला में गायत्री परिवार से लालशंकर जोशी, हरिमुख भट्ट, कुबेरलाल जोशी, पाटीदार समाज से गोविंदराम पाटीदार, गायत्री परिवार से दीपक जोशी प्रवीणचंद्र भट्ट, महेंद्र व्यास, कमलेशसिंह राव, पाटीदार समाज से प्रधानाचार्य डायालाल पाटीदार, खेमजी शामिल हुए। इसी तरह गुजराती पाटीदार समाज के प्रगति मंडल के सदस्य पेंशनर समाज, युवा ब्रिगेडियर के सदस्यों की सहभागिता रही। आयोजन में प्रत्येक गांव में सभी समाजों की सहभागिता रही। इससे पूर्व गांव मेें गायत्री परिवार की टोलियों ने सांयकालीन फेरी भी निकाली। इससे माहौल भक्तिमय बना।
युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली
ओबरी. अम्बाड़ा में शुक्रवार को प्रस्तावित व्यसन मुक्ति दीप यज्ञ को लेकर युवाओं ने जन-जागरुकता को लेकर युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरी। युवा मंडल के अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि रैली में दीनकर पटवारी, नरेश पाटीदार, जयंतीलाल गर्ग, लालशंकर, राजेश पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, प्रफुल्ल, राहुल, मोहनलाल, विपीन आदि शामिल हुए।
25 को होगा 24 कुण्डीय महायज्ञ
गायत्री परिवार के भूपेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि 91 गांवो में चल रहे व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ के प्रथम चरण का 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 25 फरवरी को सागवाड़ा स्थित फ्लावर किड्स शैक्षणिक संस्थान परिसर में सुबह नौ बजे से शुरू होगा। इसमें जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार शामिल होंगे। गैर राजनीतिक इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि, संत, मेट, कोटवाल सहित सर्व समाजजन शािमल होंगे। कार्यक्रम में देवभूमि शांतिकुंज हरिद्वार से वक्ता शामिल होंगे। वह संगीत मय वातावरण में 91 गांवों से शामिल श्रद्धालुओं को यज्ञवेदी में आहुतियां समर्पित करवाएंगे। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ आसपुर, नव चेतना केंद्र डूंगरपुर, नवचेतना केंद्र सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा, चीखली तथा बांसवाड़ा सहित संभाग भर से श्रद्धालु शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो