scriptछोड़ सारे काम पहले करें मतदान | Do all the work before leaving | Patrika News

छोड़ सारे काम पहले करें मतदान

locationडूंगरपुरPublished: Nov 20, 2018 06:50:30 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

छोड़ सारे काम पहले करें मतदानसागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मतदान की दिलाई शपथफेक न्यूज से सावधान रहने की अपील कीphoto

photo

छोड़ सारे काम पहले करें मतदान

छोड़ सारे काम पहले करें मतदान
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मतदान की दिलाई शपथ
फेक न्यूज से सावधान रहने की अपील की

जागो जनमत यात्रा
सागवाड़ा. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा मंगलवार शाम सागवाड़ा पहुंची। गोल चौराहे पर विद्यार्थी, युवा वर्ग तथा नागरिकों को अधिक संया में मतदान करने के आह्वान के साथ शपथ दिलाई। उन्हें फेक न्यूज को लेकर सावधानी बरतने के अपील की।
कार्यक्रम में पत्रिका के प्रतिनिधियों ने लोगों को मतदान का अधिकार समझते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। साथ ही अपने विवेक से मतदान करने, मतदान के दिन छुट्टी होने पर घुमने नहीं निकल जाने तथा पडौसी, परिजन तथा रिश्तेदारों को जागरुक करना बताया। लोगों को फेक न्यूज से बचने का आह्वान किया और कहा कि फेक न्यूज, क्लिप, वीडियो तथा फर्जी मैसेज से भ्रांतियों के साथ लोगों में नकारात्मक संदेश जाता है।
निर्भिक होकर करें मतदान
कार्यक्रम को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने संबोधित करते हुए मतदाताओं से मतदान के दिन अपने सारे काम छोड़कर मतदान करने का आह्वान किया। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने विद्यार्थियों तथा नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्भिक होकर मतदान में भाग लेने तथा समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रुम से सपर्क करने की अपील की। युवा तथा विद्यार्थियों ने नारे लगाकर मतदान की अपील की। मास्टर शाकिर मोहमद ने मतदान के योज्य सभी आयू वर्ग के लोगों से लोकतन्त्र का मान रखने के लिए मतदान की अपील की। इस दौरान उमाकान्त व्यास, राधेश्याम पाटीदार, कन्हैयालाल व्यास, गिरीश उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र सुथार, शेख राजु बर्तनवाला, शरद बोबड़ा, एएसआई नरेन्द्र सिंह, गोविन्दसिंह, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मणलाल सहित महिपाल विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
छोड़ सारे काम पहले करें मतदान
सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मतदान की दिलाई शपथ
फेक न्यूज से सावधान रहने की अपील की

जागो जनमत यात्रा
सागवाड़ा. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा मंगलवार शाम सागवाड़ा पहुंची। गोल चौराहे पर विद्यार्थी, युवा वर्ग तथा नागरिकों को अधिक संया में मतदान करने के आह्वान के साथ शपथ दिलाई। उन्हें फेक न्यूज को लेकर सावधानी बरतने के अपील की।
कार्यक्रम में पत्रिका के प्रतिनिधियों ने लोगों को मतदान का अधिकार समझते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। साथ ही अपने विवेक से मतदान करने, मतदान के दिन छुट्टी होने पर घुमने नहीं निकल जाने तथा पडौसी, परिजन तथा रिश्तेदारों को जागरुक करना बताया। लोगों को फेक न्यूज से बचने का आह्वान किया और कहा कि फेक न्यूज, क्लिप, वीडियो तथा फर्जी मैसेज से भ्रांतियों के साथ लोगों में नकारात्मक संदेश जाता है।
निर्भिक होकर करें मतदान
कार्यक्रम को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने संबोधित करते हुए मतदाताओं से मतदान के दिन अपने सारे काम छोड़कर मतदान करने का आह्वान किया। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने विद्यार्थियों तथा नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्भिक होकर मतदान में भाग लेने तथा समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रुम से सपर्क करने की अपील की। युवा तथा विद्यार्थियों ने नारे लगाकर मतदान की अपील की। मास्टर शाकिर मोहमद ने मतदान के योज्य सभी आयू वर्ग के लोगों से लोकतन्त्र का मान रखने के लिए मतदान की अपील की। इस दौरान उमाकान्त व्यास, राधेश्याम पाटीदार, कन्हैयालाल व्यास, गिरीश उपाध्याय, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र सुथार, शेख राजु बर्तनवाला, शरद बोबड़ा, एएसआई नरेन्द्र सिंह, गोविन्दसिंह, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मणलाल सहित महिपाल विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो