scriptखुद किराए रह कर विद्यालय को दी लाखों की जमीन, बनी प्रदेश की बड़ी भामाशाह | Patrika News
डूंगरपुर

खुद किराए रह कर विद्यालय को दी लाखों की जमीन, बनी प्रदेश की बड़ी भामाशाह

2 Photos
6 years ago
1/2

भट्ट बने प्रेरक
राज्य सरकार की ओर से विद्यालय में १५ लाख से अधिक के दान पर भामाशाह सम्मान दिया जाता है, वहीं विद्यालय में ३० लाख से अधिक का दान जुटाने पर प्रेरक सम्मान भी दिया जाता है। किशनलाल गर्ग उमावि के संस्थाप्रधान अशोक भट्ट को एक सत्र में भामाशाहों से ५४ लाख रुपए का दान और विकास कामों में सहयोग विद्यालय के लिए प्राप्त कराने पर राज्य स्तर पर प्रेरक के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

2/2

कमलादेवी और उनके पुत्र सब्जी बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वैसे तो स्कूलों में कई लोग दान करते हैं, लेकिन खुद अभावों में रहकर दान करना ज्यादा मायने रखता है। उनकी इसी भावना को देखते हुए उन्हें २८ जून को प्रदेश स्तर पर भामाशाह सम्मान से नवाजा जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.