सडक़ हादसा : मोटर साइकिल की टक्कर में युवक की मौत
सागवाड़ा. दो मोटर साइकिल की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सोलंकी के अनुसार नाल वरदा निवासी कैलाश पुत्र नानजी डेण्डोर ने दी रिपोर्ट में बताया कि छोटा भाई मितेश (26) पुत्र नानजी डेण्डोर बुधवार को मोटर साइकिल पर अपने गांव नाल वरदा से ससुराल सागोट साबला जाने के लिए पंचाल पेट्रोल पम्प के पास गया। वहां से ससुराल जाने निकला। करीब सात बजे नेवडी पुल के आगे वमासा से पहले मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही अज्ञात मोटर साइकिल की टक्कर से मितेश डेण्डोर दूर जा गिरा। मितेश डेण्डोर को राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस राजकीय चिकित्सालय में पहुची। मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन ङ्क्षसह को दी है।
सागवाड़ा. दो मोटर साइकिल की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सोलंकी के अनुसार नाल वरदा निवासी कैलाश पुत्र नानजी डेण्डोर ने दी रिपोर्ट में बताया कि छोटा भाई मितेश (26) पुत्र नानजी डेण्डोर बुधवार को मोटर साइकिल पर अपने गांव नाल वरदा से ससुराल सागोट साबला जाने के लिए पंचाल पेट्रोल पम्प के पास गया। वहां से ससुराल जाने निकला। करीब सात बजे नेवडी पुल के आगे वमासा से पहले मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही अज्ञात मोटर साइकिल की टक्कर से मितेश डेण्डोर दूर जा गिरा। मितेश डेण्डोर को राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस राजकीय चिकित्सालय में पहुची। मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन ङ्क्षसह को दी है।