scriptdungarpur agriculture college land issue news, mpuat udaipur dungapur | कृषि शिक्षा में पारंगत हो वागड़, इसके लिए हमें देनी होगी सही जगह | Patrika News

कृषि शिक्षा में पारंगत हो वागड़, इसके लिए हमें देनी होगी सही जगह

locationडूंगरपुरPublished: Nov 12, 2022 11:58:58 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

Agricultural Colleges in Dungarpur डूंगरपुर में एक साल में भवन नहीं बना तो थर्ड इयर के समय संकट होगा

rca_college_campus.jpg
मुकेश हिंगड़

Agricultural Colleges in Dungarpur : कृषि कॉलेज की जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया है। राजनीतिक रूप से बयानबाजी का माहौल है। इस बीच पत्रिका ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के मापदंडों को टटोला तो सबसे खास बात यह है कि जहां भी कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करें वहां खेती युक्त जमीन हो। अगर जमीन दो भागों में भी होगी तो उसमें पांच मिनट में दूसरी जगह कॉलेज के वाहन से पहुंचा जा सके। इसके अलावा आसपास सुविधाएं हो और इजी एप्रोच भी जरूरी है। दूसरी चिंता की बात यह है कि एक साल में कॉलेज का भवन खड़ा नहीं हुआ, तो थर्ड इयर भी शुरू हो जाएगा तब कॉलेज का संचालन कैसे होगा?
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.