कृषि शिक्षा में पारंगत हो वागड़, इसके लिए हमें देनी होगी सही जगह
डूंगरपुरPublished: Nov 12, 2022 11:58:58 am
Agricultural Colleges in Dungarpur डूंगरपुर में एक साल में भवन नहीं बना तो थर्ड इयर के समय संकट होगा
मुकेश हिंगड़ Agricultural Colleges in Dungarpur : कृषि कॉलेज की जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया है। राजनीतिक रूप से बयानबाजी का माहौल है। इस बीच पत्रिका ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के मापदंडों को टटोला तो सबसे खास बात यह है कि जहां भी कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करें वहां खेती युक्त जमीन हो। अगर जमीन दो भागों में भी होगी तो उसमें पांच मिनट में दूसरी जगह कॉलेज के वाहन से पहुंचा जा सके। इसके अलावा आसपास सुविधाएं हो और इजी एप्रोच भी जरूरी है। दूसरी चिंता की बात यह है कि एक साल में कॉलेज का भवन खड़ा नहीं हुआ, तो थर्ड इयर भी शुरू हो जाएगा तब कॉलेज का संचालन कैसे होगा?