scriptअसरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित | Dungarpur : Asrar ahmad-intranation-award | Patrika News

असरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित

locationडूंगरपुरPublished: Feb 17, 2020 09:14:19 pm

Submitted by:

milan Kumar sharma

जिले का बढ़ा गौरव, राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां, फिल्म अभिनेता, प्रसिद्ध राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, खिलाड़ी होंगे शामिल

असरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित

असरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित,असरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित,असरार अहमद मेवाड-वागड़ रत्न अवार्ड से दुबई मे होंगे सम्मानित

डूंगरपुर. प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी असरार अहमद को ऑल मीडिया कॉसिल की ओर से पांच मार्च को दुबई में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मेवाड़-वागड़ रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। अहमद के सम्मान से जिले का मान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बढ़ा है।कॉसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मूलत: डूंगरपुर के असरार अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे सम्मानित किया जाएगा। उन्हें राजनीति, सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में उनकी ओर से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कॉसिल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गोविन्द जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की हस्तियां, फिल्म अभिनेता, प्रसिद्ध राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, खिलाड़ी आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम में असरार सहित 30 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि असरार अहमद मूलत: डूंगरपुर के निवासी है तथा सर्व समाज के लिए वह बराबर सम्मान के पात्र है। ऐसे मेें उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने की सूचना से सर्वसमाजजन में खुशी की लहर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो