पत्रिका बना संवेदनाओं का सेतु
डूंगरपुर. कोविड-काल में अंतिम संस्कार कोविड-19 एडवाइजरी के तहत प्रशासन एवं नगरपरिषद् के द्वारा किया जा रहा था। ऐसे में परिजन दूर से ही अंतिम संस्कार में शामिल होते थे। अस्थि कलश सहेजने की जानकारी परिजनों को नहीं थी। मानवीय संवेदनाओं से जुड़े इस विषय पर पत्रिका सेतु बना। पत्रिका ने 23 मई 2021 के अंक में Óअपने भुल न जाएं अपनों को इसीलिए वह करता है अस्थि संग्रहणÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद 30 में से 25 अस्थि कलश उनके परिजन ले गए। इसके बाद भी पांच अस्थि कलश शेष थे। इस पर पत्रिका ने 26 दिसम्बर 2021 के अंक में सात माह से मुक्ति की प्रतीक्षा में हैं कई आत्माएं शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद परिषद् ने परिजनों के आने का इंतजार किया। पर, अब तक परिजन नहीं आए। ऐसे में नगरपरिषद् ने अब स्वयं परिजन बन पांच अस्थि कलशों को हरिद्वार में विसर्जित करने का निर्णय लिया।