scriptकोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड शुरू | dungarpur covid 19 news | Patrika News

कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड शुरू

locationडूंगरपुरPublished: Apr 19, 2021 04:33:07 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर (सागवाड़ा ) . पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड रविवार से प्रारंभ कर दिया। साथ ऑक्सीजन प्लांट भी शुरु कर दिया इससे रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड शुरू

कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड शुरू

डूंगरपुर (सागवाड़ा ) . पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 60 बेड का कोविड वार्ड रविवार से प्रारंभ कर दिया। साथ ऑक्सीजन प्लांट भी शुरु कर दिया इससे रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसीलदार मयूर शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया ने हाल में बनाए गए कोविड वार्ड का दौरा किया। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने कोविड रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं को देखा तथा चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चिकित्सालय के मेडिकल एवं सर्जिकल वार्ड को कोविड वार्ड के रूप में परिवर्तित किया है। सर्जिकल वार्ड कोरोना पॉजिटिव रोगियों को रखा जाएगा तथा मेडिकल वार्ड के एक भाग को आइसोलेशन वार्ड तथा एक भाग को नेगेटिव हुए रोगियों को रखा जाएगा। दोनों ही वार्ड में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। सप्लाई में किसी भी तरह की बाधा आने पर सिलेण्डर भी चिकित्सालय में उपलब्ध हैं। पहले दिन दो कोरोना संक्रमित रोगियों को भर्ती किया। इन दोनों वार्ड में पूर्व में भर्ती रोगियों को प्रसुति गृह के ऊपर वार्ड में शिफ्ट किया।
450 किलो ऑक्सीजन होगी तैयार
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सालय के पीछे की ओर बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा तथा सप्लाई के बारे में जानकारी ली। ऑक्सीजन प्लांट में 24 घण्टे के दौरान 450 किलो ग्राम ऑक्सीजन तैयार होगी। कोविड वार्ड की जिम्मेदारी डॉ. रोहित जैन को दी है।
चिकित्सालय को सीधी सप्लाई देने का आग्रह
प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. राजाराम मीणा ने उपखण्ड अधिकारी द्विवेदी को बताया कि पूर्व में चिकित्सालय में विद्युत विभाग की ओर से सीधी सप्लाई की जा रही थी लेकिन कुछ समय से चिकित्सालय की आपूर्ति बाजार के साथ जोड़ देने से परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय की लाइन विद्युत निगम से सीधी पड़ी हुई है। डॉ. मीणा ने चिकित्सालय की लाइन सीधे जुड़वाने का आग्रह किया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. पंकज खांट, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेशसिंह रावल, योगेन्द्रसिंह राणावत, राजेन्द्र जोशी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो