डूंगरपुर

चालक केबिन और कंटेनर के बीच बना रखा था एक और केबिन, अंदर भरी थी शराब

डूंगरपुर/बिछीवाड़ा. बिछीवाड़ा पुलिस ने बुधवार रात नाकाबन्दी के दौरान एक बंद बॉडी कंटेनर से २०० कर्टन शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

डूंगरपुरMar 20, 2020 / 10:54 am

Harmesh Tailor

चालक केबिन और कंटेनर के बीच बना रखा था एक और केबिन, अंदर भरी थी शराब

चालक केबिन और कंटेनर के बीच बना रखा था एक और केबिन, अंदर भरी थी शराब
बिछीवाड़ा पुलिस ने जब्त किए 200 कर्टन, दो गिरफ्तार
डूंगरपुर/बिछीवाड़ा. बिछीवाड़ा पुलिस ने बुधवार रात नाकाबन्दी के दौरान एक बंद बॉडी कंटेनर से २०० कर्टन शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर रतनपुर चेकपोस्ट पर नाकाबन्दी की। उदयपुर मार्ग की ओर से एक बन्द बॉडी कंटेनर आया। पुलिस ने कंटेनर को रूकवाया। तलाशी लेने पर कंटेनर खाली था। पुलिसकर्मियों ने कंटेनर की छत पर चढ़ कर पड़ताल की तो चालक केबिन और कंटेनर के बीच एक और केबिन बना होने का संदेह हुआ। पुलिस ने लोहे की चादर को कटवाया तो अन्दर शराब के कर्टन भरे पाए गए।
पुलिस ने कंटेजर जब्त कर चालक साकरोदा निवासी रूपलाल पुत्र भंवरलाल लोहार व खलासी बालकृष्ण पुत्र मोहनदास वैष्णव को गिरफ्तार किया। कंटेनर को थाने पर लाकर खाली कराया तो २०० कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल संदीप कुमार, हजारीलाल, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार शामिल थे।
पुलिस को किया भ्रमित
रतनपुर नाकाबन्दी के दौरान शराब पकडऩे से कुछ देर पहले ही थानाधिकारी परमार के मोबाइल पर अज्ञात कॉल आया। उसमें बिछीवाड़ा थाना सर्कल पर मुर्गियों से भरी पिकअप की दुर्घटना होने की जानकारी दी। थानाधिकारी मय जाब्ता ने मौका नहीं छोड़ा और दुर्घटना की सूचना थाने पर दी। इसके कुछ देर बाद ही उक्त कंटेनर गुजरा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उधर, थाना स्टाफ की ओर से तस्दीक कराने पर हाईवे पर ऐसी कोई दुर्घटना नहीं होना पाया गया।
१९ दिन में ७४८ कर्टन शराब जब्त
बिछीवाड़ा पुलिस ने मार्च माह के इन १९ दिनों में सात कार्रवाई की। इसमें ७४८ कर्टन शराब जब्त की जा चुकी है।

Home / Dungarpur / चालक केबिन और कंटेनर के बीच बना रखा था एक और केबिन, अंदर भरी थी शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.