scriptमोरन के पेटे में अवैध बजरी खनन, पुलिस ने जब्त किए आठ ट्रैक्टर | Dungarpur crime news | Patrika News

मोरन के पेटे में अवैध बजरी खनन, पुलिस ने जब्त किए आठ ट्रैक्टर

locationडूंगरपुरPublished: Jun 02, 2020 06:45:01 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में अवैध बजरी खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की जिला विशेष टीम ने वरदा थाना क्षेत्र में मोरनी नदी में चल रहे बजरी खनन को लेकर कार्रवाई की।

मोरन के पेटे में अवैध बजरी खनन, पुलिस ने जब्त किए आठ ट्रैक्टर

मोरन के पेटे में अवैध बजरी खनन, पुलिस ने जब्त किए आठ ट्रैक्टर

मोरन के पेटे में अवैध बजरी खनन, पुलिस ने जब्त किए आठ ट्रैक्टर
– बड़े पैमाने पर हो रहा है खनन
– पुलिस को देखकर भागे लोग
डूंगरपुर.
पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में अवैध बजरी खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की जिला विशेष टीम ने वरदा थाना क्षेत्र में मोरनी नदी में चल रहे बजरी खनन को लेकर कार्रवाई की।
जिला विशेष टीम के निरीक्षक अजयसिंह राव ने बताया कि वरदा थाना क्षेत्र में गुजर रही मोरनी नदी में मंगलवार को कुछ लोगों की ओर से अवैध बजरी खनन की शिकायत मिली। इस पर जिला विशेष टीम व वरदा थाना की संयुक्त टीम ने पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखकर लोग मौके से फरार हो गए। एक टीन ने नाकाबंदी कर बजरी से भरे आठ ट्रैक्टर डिटेन कर किए। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया। खनन विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रैक्टर पर एक लाख 26 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल नवीन, यशपाल, मुकेश व पंकज आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो