scriptगामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का खुलासा | Dungarpur crime news | Patrika News

गामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का खुलासा

locationडूंगरपुरPublished: Jun 27, 2020 08:16:01 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. रामसगाड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा में सप्ताह भर पूर्व मकान से करीब दो लाख रुपए की नकदी सहित जेवर चुराने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से चोरी की अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना है।

गामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का खुलासा

गामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का खुलासा

गामड़ी अहाड़ा में चोरी की वारदात का खुलासा
– दो आरोपी गिरफ्तार, बाल अपचारी डिटेन
डूंगरपुर. रामसगाड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा में सप्ताह भर पूर्व मकान से करीब दो लाख रुपए की नकदी सहित जेवर चुराने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से चोरी की अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना है।
थानाधिकारी अरूण खांट ने बताया कि २० जून को गामड़ी अहाड़ा गांव में चोरों पे पांच मकानों में चोरी का प्रयास किया गया था। इसमें दीपक पुत्र कन्हैयालाल जैन के मकान से एक लाख ९० हजार, साढ़े चार तोला सोने के जेवरात व टेबलेट चोरी किया था। वहीं विष्णु पुत्र खुमाणसिंह के मकान से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रामसागड़ा थाना और जिला विश्ेाष टीम की संयुक्त टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। पड़ताल के दौरान वारदात के तार कानपुर मेवाड़ा से जुड़े होना सामने आने पर पुलिस वहां पहुंची तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया। पूछताछ में उसने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। बाल अपचारी के बताए अनुसार पुलिस ने पाल देवल निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल कोटेड़ व राजेन्द्र पुत्र बदा कोटेड़ को हिरासत में लिया। आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
कई वारदातों को हो सकता है खुलासा
थानाधिकारी खांट ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उदयपुर जिले में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। कुछ समय पहले उदयपुर जिले में एक मकान में ४८ तौला सोने के जेवर चोरी हुुए थे। उस वारदात में भी उक्त तीनों आरोपी शामिल हैं।
छतों के रास्ते पहुंचे थे
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि २० जून की रात को तीनों गामड़ी अहाड़ा गांव में एकत्र हुए। वहां चोरी के लिए मकानों की छतों पर गुजरते हुए दीपक जैन के घर पहुंचे। दरवाजे के बाहर लगे ताले में चाबी लगी हुई पाकर उन्होंने दरवाजा खोलकर वारदात को अंजाम दिया।
इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को पकडऩे में हैडकांस्टेबल जीवनलाल, धर्मवीरसिंह, कांस्टेबल महावीर सिंह, सोहनलाल, राजेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, मानशंकर, मुकेश कुमार, खुशपालसिंह, अनिल कुमार, हेमेन्द्रसिंह, व गोविन्दसिंह शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो