script

बदले की भावना से तीन घरों पर धावा, परिवारों ने भाग कर बचाई जान

locationडूंगरपुरPublished: Feb 22, 2021 06:14:02 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर/बिछीवाड़ा.लंबे अंतराल के बाद जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में बदलने की भावना सेधावा बोलने की घटना हुई। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी गांव मेंकरीब डेढ़ माह पूर्व वृद्ध का संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले मेंपरिजनों व ग्रामीणों की भीड़ ने हत्या के आरोपियों के घरों पर धावा बोलजमकर तोडफ़ोड़ की। परिवारों ने जंगलों में भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने25 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बदले की भावना से तीन घरों पर धावा, परिवारों ने भाग कर बचाई जान

बदले की भावना से तीन घरों पर धावा, परिवारों ने भाग कर बचाई जान

बदले की भावना से तीन घरों पर धावा, परिवारों ने भाग कर बचाई जान
– जमकर की तोडफ़ोड़
– ढोल बजाकर एकत्र किए ग्रामीण
पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण
– संदिग्ध हालात में वृद्ध का शव मिलने का मामला
डूंगरपुर/बिछीवाड़ा.
लंबे अंतराल के बाद जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में बदलने की भावना से
धावा बोलने की घटना हुई। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी गांव में
करीब डेढ़ माह पूर्व वृद्ध का संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में
परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ ने हत्या के आरोपियों के घरों पर धावा बोल
जमकर तोडफ़ोड़ की। परिवारों ने जंगलों में भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने
25 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जाम्बुड़ी निवासी बदा पुत्र सोमा मोडिय़ा रविवार रात को
अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था। इस दौरान गांव के कुछ लोग हाथों में
लठ्ठ व धारदार हथियार लेकर आए। उन्होंने बदा व उसके भाईयों पर बसु पुत्र
जीवा की हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को मार कर मकान में आग
लगाने की बात कहते हुए तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। परिजन बचते बचाते घर से भाग
गए और जंगल में छिप कर जान बचाई। हमलावरोंने पास ही स्थित कृष्णलाल व
सोहनलाल के घरों पर भी तोडफ़ोड़ की। सूचना पर थानाधिकारी रिजवान खान मय
जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश मौके से भाग गए।
सुबह फिर गूंजे ढोल, भीड़ एकत्र
सोमवार सुबह हमलावरों ने पहाड़ी पर चढ़ कर ढोल बजाना शुरू कर दिया। इससे
बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा बदा व उसके भाईयों के घर की ओर
जाने लगे। पुलिस उपाधीक्षक मनोज सामरिया व थानाधिकारी रिजवान खान ने मौके
पर पहुंच समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। पुलिस ने जल्द
ही आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज
थानाधिकारी ने बताया कि बदा की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजेश पुत्र बसू
डामोर, अशोक, विनोद, बदा पुत्र जीवा डामोर, मुकेश, सुनिल, फुलकी पत्नी
बसु, कावि पत्नी अशोक, रेखा पत्नी राजेश, मुन्ना पत्नी विनोद व मंशी
पत्नी बदा डामोर सहित अन्य 15 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
यह था मामला
जाम्बुडी निवासी बसु पुत्र जीवा डामोर 9 जनवरी को घर से कुछ दूरी पर मृत
अवस्था में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने अज्ञात
लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। परिजनों ने गांव के ही बदा
पुत्र सोमा तथा उसके भाईयों पर हत्या का संदेह जताते हुए गत दिनों
बिछीवाड़ा थाने पर प्रदर्शन किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो