scriptमारपीट कर मोटर साइकिल लूट कर ले जाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार | dungarpur crime news | Patrika News

मारपीट कर मोटर साइकिल लूट कर ले जाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

locationडूंगरपुरPublished: Jul 19, 2021 06:15:07 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर . सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सात दिन पूर्व मोटर साइकिल सवार दो युवकों के साथ कुछ बदमाशों की ओर से मारपीट कर मोटर साइकिल लूट ले जाने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट कर मोटर साइकिल लूट कर ले जाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर मोटर साइकिल लूट कर ले जाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर . सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सात दिन पूर्व मोटर साइकिल सवार दो युवकों के साथ कुछ बदमाशों की ओर से मारपीट कर मोटर साइकिल लूट ले जाने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि भासौर निवासी जितेन्द्र पुत्र गटू बामणिया ने 12 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि ११ जुलाई की रात अपने मित्र राजेन्द्र पुत्र कालु सरपोटा के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल कोपड़ा से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में कोकापुर नाल के पास पीछे से तीन बाइक आई। इसमें से एक मोटर साइकिल आगे निकल गई। वहीं दूसरी मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने पीछे से वार कर राजेन्द्र को घायल कर दिया। वार से दोनों मोटर साइकिल से नीचे गिर गए। इस दौरान एक बदमाश ने धारदार हथियार से जितेेन्द्र पर वार कर घायल कर दिया। वहीं, इस दौरान तीसरी मोटर साइकिल ओर आई और एक बदमाश नीचे उतर कर मोटर साइकिल लेकर भाग गया। इसको लेकर जितेन्द्र ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने चारवाड़ा खेमेला फला निवासी गिरीश उर्फ अटू (22) पुत्र रमेश ननोमा, नितेश उर्फ नीतू (21) पुत्र कमजी ननोमा, माविता नवाघरा निवासी रवि उर्फ रॉकी (20) पुत्र अमरा उर्फ अमरा ननोमा व चारवाड़ा निवासी विनोद (22) पुत्र लक्ष्मण ननोमा को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में एएसआई देवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल भुपेन्द्रसिंह, प्रकाश, अनिल, साईबर सेल से अभिषेक व गणेश की विशेष सेवाएं रही।
आरोपियों की तलाश
थाना अधिकारी ने बताया अन्य साथियों के बारे में पूछताछ जारी है। वहीं, आरोपी रवि उर्फ रॉकी के खिलाफ पूर्व में भी थाना क्षेत्र में राहगिरों को रास्ते में रोककर मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो