scriptघर को ही बना दिया बंदूक बनाने का कारखाना , आसपुर के टोंकवासा गांव में दबिश | dungarpur crime news | Patrika News

घर को ही बना दिया बंदूक बनाने का कारखाना , आसपुर के टोंकवासा गांव में दबिश

locationडूंगरपुरPublished: Oct 19, 2021 06:31:27 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर/आसपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के टोंकवासा गांव में पुलिस की जिला विशेष टीम ने दबिश देकर घर पर बंदूक बनाने के कारखाना का भण्डाफोड़ किया।टीम ने मौके से दो तैयार बंदूकें सहित अन्य सामग्री जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

घर को ही बना दिया बंदूक बनाने का कारखाना , आसपुर के टोंकवासा गांव में दबिश

घर को ही बना दिया बंदूक बनाने का कारखाना , आसपुर के टोंकवासा गांव में दबिश

जिला विशेष टीम की कार्रवाई
घर को ही बना दिया बंदूक बनाने का कारखाना
आसपुर के टोंकवासा गांव में दबिश
डूंगरपुर/आसपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के टोंकवासा गांव में पुलिस की जिला विशेष टीम ने दबिश देकर घर पर बंदूक बनाने के कारखाना का भण्डाफोड़ किया।टीम ने मौके से दो तैयार बंदूकें सहित अन्य सामग्री जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर जिला विशेष टीम ने मंगलवार दोपहर टोंकवासा निवासी गौतमलाल पुत्र लालजी पंचाल के मकान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान गौतमलाल घर के अंदर एक कमरे में बंदूक बना रहा था। टीम ने गौतमलाल से बंदूक निर्माण संबंधी लाईसेंस आदि को लेकर पूछताछ की, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सामग्री जब्त की। अग्रिम कार्रवाई के लिए आसपुर पुलिस को सौपा। कार्रवाई के दौरान हैडकांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपाल सिंह, राजगोपाल, पंकज, साइबर सेल से अभिषेक व जोगेन्द्रसिंह शामिल थे।
यह किया बरामद
पुलिस ने आरोपी के घर से दो टोपीदार बंदूकें, आठ नाल पाइप, तीन तैयार नाल, पांच छाप, दो लकड़ी के कूंदे सहित गोज व कडिय़ा बरामद की।
पाच सालों से कर रहा कारोबार
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले पांच सालों से अवैध बंदूकें बनाने का कार्य कर रहा था। आरोपी बासंवाड़ा, सलूम्बर, उदयपुर व आसपुर में बंदूकें बनाकर 12 हजार रुपए में ग्राहक को देता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो