डूंगरपुर

फेल्सपार की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़

डूंगरपुर.राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बिछीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार रात लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 कर्टन शराब जब्त कर दो जनों हिरासत में लिया।

डूंगरपुरNov 24, 2021 / 05:04 pm

Harmesh Tailor

फेल्सपार की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़

फेल्सपार की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़
– 100 कर्टन शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर.राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बिछीवाड़ा पुलिस ने मंगलवार रात लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 कर्टन शराब जब्त कर दो जनों हिरासत में लिया।
थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात को नाकाबंदी की गई। इस दौरान डूंगरपुर मार्ग की ओर से एक ट्रेलर आया। पुुलिस ने टे्रलर की तलाशी ली तो अंदर फेल्सपार पाउडर के कट्टे भरे हुए थे। पुलिस ने आगे से कुछ कट्टे हटाए तो कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस ने ट्रेलर के अंदर जाकर सभी कट्टों को हटाया, तो अंदर शराब भरी पाई गई। पुलिस ने मौके से मदारिया देवगढ थाना निवासी गणपत (32) पुत्र मोडीदास वैष्णव व खेड़ी देवर थाना निवासी लुम्बसिंह (38) पुत्र पन्नासिंह रावत को गिरफ्तार किया। जब्तशुदा शराब की कीमत चार लाख रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई में रतनपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह, वसीम खान, जितेन्द्र अहारी, कुणाल पण्ड्या व देवीसिंह शामिल थे।
मोरबी ले जा रहे थे शराब
थानाधिकारी ने बताया कि शराब तस्करों ने मंगलवार रात को गणपत दास को भेरुखेड़ा राजसमंद में शराब से भरा ट्रेलर दिया था और इस ट्रेलर को मोरबी ले जाने को कहा। इसके एवज में शराब तस्करों ने चालक को 43 हजार रुपए देना तय किया था।

Hindi News / Dungarpur / फेल्सपार की आड़ में शराब तस्करी का भण्डाफोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.