scriptलूट के आरोप में पुलिस ने साले को पकड़ा, तो जीजा ने थाने में दिखाई दबंगई | dungarpur crime news | Patrika News

लूट के आरोप में पुलिस ने साले को पकड़ा, तो जीजा ने थाने में दिखाई दबंगई

locationडूंगरपुरPublished: Feb 07, 2022 05:40:20 pm

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. रामसागड़ा पुलिस ने चाकू की नोंक पर लूटपाट करने के मामले में नामजद एक युवक को हिरासत में लिया तो उसका जीजा थाने में आकर दबंगई दिखाने लगा। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

लूट के आरोप में पुलिस ने साले को पकड़ा, तो जीजा ने थाने में दिखाई दबंगई

लूट के आरोप में पुलिस ने साले को पकड़ा, तो जीजा ने थाने में दिखाई दबंगई

डूंगरपुर. रामसागड़ा पुलिस ने चाकू की नोंक पर लूटपाट करने के मामले में नामजद एक युवक को हिरासत में लिया तो उसका जीजा थाने में आकर दबंगई दिखाने लगा। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि नया तालाब निवासी बाबूलाल पुत्र हलिया डामोर दो फरवरी की रात को अपने दोस्तों के साथ अहमदाबाद से कार से घर लौट रहा था। रातापानी के समीप कुछ बदमाशों ने कार पर पथराव किया। इस पर बाबूलाल ने कार रोकी और बाहर निकाला। इस दौरान एक युवक चाकू लेकर आया और उसके साथ मारपीट
करने लगा।
युवक ने मोबाइल छीनकर रुपए मांगे। डर के मारे प्रार्थी ने अपनी जेब से तीन हजार रुपए निकाल कर दे दिए। अगले दिन बाबूलाल ने रातापानी निवासी जीवा पुत्र कुरा के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन के दौरान आरोपी युवक जीवा को गिरफ्तार किया।
कांस्टेबल से धक्कामुक्की, थप्पड़ जड़ा

थानाधिकारी ने दावा किया कि आरोपी का जीजा खेरवाड़ा निवासी अनिल पुत्र रमेश रविवार को थाने पर आया और साले को गिरफ्तार करने को लेकर पूछताछ करने लगा। थानाधिकारी ने मामले की जानकारी दी और जांच के बाद आरोपी के निर्दोष पाए जाने पर रिहा करने की बात कहते हुए वहां से निकल गए। इसके बाद अनिल मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। वहां मौजूद कांस्टेबल जितेन्द्र के टोकने पर अनिल ने कांस्टेबल के साथ धक्कामुक्की करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इससे कांस्टेबल नीचे गिर गया। मौजूद स्टाफ की सूचना पर थानाधिकारी वापस थाने पर पहुंचे। कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट व राज कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो