विषाक्त सेवन से विवाहिता की मृत्यु
सागवाड़ा. विषाक्त सेवन करने से विवाहिता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार भीलूड़ा निवासी पंकज पुत्र दिनेशलाल पंचाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी भाभी रीना देवी पत्नी दीपक पंचाल की शादी 20-22 वर्ष हुई थी। रीना के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं तथा रीना का पति दीपक छह माह से कुवैत में है। ढूंढ का कार्यक्रम होने से दीपक मंगलवार को गांव आ रहा था। रविवार सुबह साढ़े सात बजे विषाक्त खा लेने से रीना की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली। रीना की तबीयत खराब होने पर उसने बताया कि ठाकरड़ा निवासी पुष्पा अमृतलाल पंचाल, सागवाड़ा निवासी रोशनी वैभव और भीलूड़ा निवासी डायालाल पुत्र गौतम को रुपए उधार तथा सोने की चेन दी थी। पर, वह वापस नहीं दे रहे हैं। इसकी वजह से तनाव में आकर विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत ज्यादा खराब होने से पंकज, शेखर तथा हेमा देवी रीना को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे। इलाज के दौरान रीना की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच स्वयं पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं।
सागवाड़ा. विषाक्त सेवन करने से विवाहिता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार भीलूड़ा निवासी पंकज पुत्र दिनेशलाल पंचाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी भाभी रीना देवी पत्नी दीपक पंचाल की शादी 20-22 वर्ष हुई थी। रीना के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं तथा रीना का पति दीपक छह माह से कुवैत में है। ढूंढ का कार्यक्रम होने से दीपक मंगलवार को गांव आ रहा था। रविवार सुबह साढ़े सात बजे विषाक्त खा लेने से रीना की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली। रीना की तबीयत खराब होने पर उसने बताया कि ठाकरड़ा निवासी पुष्पा अमृतलाल पंचाल, सागवाड़ा निवासी रोशनी वैभव और भीलूड़ा निवासी डायालाल पुत्र गौतम को रुपए उधार तथा सोने की चेन दी थी। पर, वह वापस नहीं दे रहे हैं। इसकी वजह से तनाव में आकर विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत ज्यादा खराब होने से पंकज, शेखर तथा हेमा देवी रीना को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे। इलाज के दौरान रीना की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच स्वयं पुलिस निरीक्षक कर रहे हैं।