200 रुपए का बंटवारा नहीं करने पर भतीजे ने की चाचा की हत्या
डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव में एक युवक ने मात्र दो सौ रुपए का बंटवारा नहीं करने पर चाचा की गला दबा कर हत्या कर दी। वहीं पथराव भी किया। पुलिस ने प्रकरण प्रदर्शन कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर
Published: March 31, 2022 10:31:07 am
डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव में एक युवक ने मात्र दो सौ रुपए का बंटवारा नहीं करने पर चाचा की गला दबा कर हत्या कर दी। वहीं पथराव भी किया। पुलिस ने प्रकरण प्रदर्शन कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पालवड़ा बिलिया फला निवासी शंकरलाल (42) पुत्र पदमा फनात ने होली पर देवल सतियाल फला निवासी सोहनलाल से एक बकरा उधारी में खरीदा। उसने बकरे को गांव में लाकर उसके मांस का बंटवारा कर सभी से राशि एकत्र की। इससे छह हजार रुपए जमा हुए थे। मंगलवार को शंकरलाल, उसका बेटा अश्विन, भतीजा शान्तिलाल पुत्र खातू, देवलाल पुत्र लाला व तेजाराम पुत्र हकरा पांचों दो मोटरसाइकिलों से सोहनलाल के घर पर गए। वहां उसे छह हजार रुपए दिए। सोहनलाल ने इनमें से 200 रुपए शंकरलाल को वापस दिए। इसके बाद वह पांचों वहां से निकल गए। एक मोटर साइकिल पर शान्तिलाल, देवीलाल व अश्विन तथा दूसरी पर शंकरलाल व तेजाराम सवार थे। कोलरा का तालाब के समीप शान्तिलाल ने देवीलाल से मोटरसाइकिल रूकवाई और नीचे उतरा। पीछे आ रही दुसरी मोटर साइकिल को भी रोक दिया। इसके बाद शान्तिलाल अपने चाचा शंकरलाल को कुछ दूरी पर ले जाकर बात करने लगा। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और शान्तिलाल चाचा शंकरलाल से गालीगलौच व मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान उसने चाचा का गला दबा दिया। वहां मौजूद शंकरलाल के पुत्र सहित तीनों ने बीच बचाव किया तथा शंकरलाल को छुड़ाकर वहां से ले जाने लगे। इस पर शांतिलाल ने पथराव भी किया। अश्विन अपने पिता को लेकर घर पहुंचा तो शंकरलाल बेसूध था। परिजन उसे लेकर निजी वाहन से खेरवाड़ा चिकित्सालय ले जा रहे थे कि, रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर रात को घर आए। बुधवार सुबह सदर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव लेकर जिला मुर्दाघर आई। यहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक के बेटे अश्विन की रिपोर्ट पर हत्या में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
यह था झगड़े का कारण
अश्विन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घर आते समय मोटरसाइकिल पर पिता से झगड़े का कारण पूछा था। इसमें पिता ने बताया कि सोहनलाल ने जो 200 रुपए वापस दिए थे, शान्तिलाल उसमें अपना हिस्सा मांग रहा था। उसे घर जाकर देने को कहा तो वह अपनी बात पर अड़ गया था। इस दौरान दोनों में मारपीट हो गई।

200 रुपए का बंटवारा नहीं करने पर भतीजे ने की चाचा की हत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
