जानकारी के अनुसार हाऊङ्क्षसग बोर्ड निवासी दिनेश पुत्र नानालाल कंसारा रविवार सुबह अपने घर के सामने जनरल दुकान पर दूध का ऑडर देने गया था। वापस लौटते समय एक कार आई। कार में एक चालक व एक साधु का वेश धरे व्यक्ति था। चालक ने कार रोकी तथा आसपास कोई शिव मंदिर होने के बारे में पूछा। इस पर कंसारा ने शिव मंदिर का मार्ग बताया। चालक ने कहा की मंदिर में साधु पूजा-अर्चना करना चाहते हैं। इस पर कंसारा ने इस संबंध में संबंधित मंदिर के पूजारी से बात करने के बारे में कहते हुए वहां से जाने लगे। इस दौरान साधु का वेश धरे युवक ने पीने के लिए पानी मांगा। इस पर कंसारा ने अपने मकान से लाकर पानी पिलाया। पानी पीने के बाद बदमाश ने कंसारा को आशीर्वाद देने लगा। इस पर कंसारा ने अपनी पत्नी व बेटी को भी बुलाया। पत्नी व बेटी के आशीर्वाद लेने के बाद कंसारा भी आशीर्वाद लेने के लिए झुके। इसी दौरान बदमाश ने गले से दो तौले सोने चैन निकाल ली। आशीर्वाद देने के बाद कंसारा को हाथ में एक रुद्राक्ष और एक रुपए का सिक्का थमा कर वह बदमाश भाग चले। चैन चोरी होने की भनक बदमाशों के जाने के बाद पता लगी। इस पर कंसारा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकरी देकर जिले भर मे नाकाबंदी करवाई। पर, देर शाम तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया।100नम्बर नहीं लगा
प्रार्थी ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने तुरंत मोबाइल से 100 नम्बर डायल किया। पर, काफी देर तक नम्बर नहीं लगा। इस दौरान आरोपी बहुत दूर भाग निकले।