इन जिलों में बंटेगी चिक्की
जिला पैकेट्स
जैसलमेर : 103709
धौलपुर : 175928
बारां : 132906
करोली : 142760
सिरोही : 125745
बांसवाड़ा : 285598
बूंदी : 124313
झालावाड़ : 156800
उदयपुर : 388766
प्रतापगढ़ : 135464
राजसमंद : 147972
डूंगरपुर : 221013
कुल : 2140974
इतनी मिलेगी चिक्की
कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को एक किलो तथा छह से आठ के विद्यार्थियों को डेढ़ किलोग्राम चिक्की पैकेट्स दिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रति किलो 198.88 रुपए प्रति किलो की दर से कुकिंग कन्वर्जन मद से भुगतान करेंगे।
कोविड-काल में बांटे थे कोम्बा पैक
डूंगरपुर. राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के कुपोषण मुक्ति के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड-काल में कोम्बो पैक दिए थे। इन पैकेट्स में दाल, मसाले आदि के पैकेट्स थे। वहीं, इससे पूर्व एवं वर्तमान में राजकीय विद्यालयों के बच्चों को विद्यालयों में ही गर्म पोषाहार दिया जा रहा है।