प्रशिक्षण अनिवार्य
कौशल प्रशिक्षण न्यूनतम तीन माह का अनिवार्य किया है। कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम एवं उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का ही मान्य है।
इन्हे छूट है प्रशिक्षण की
यदि किसी आवेदक ने पूर्व में ही प्रोफेशनल कोर्स यथा बीएड, बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग, बीफार्मा आदि की डिग्री, डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हैं, तो उन्हे तीन माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।
संभाग में पंजीयन की स्थिति
बेरोजगारी भत्ता पाने की चाह में 15 फरवरी 2022 तक उदयपुर संभाग में छह जिलों बांसवाड़ा, चित्तोडग़ढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर में कुल पंजीयन 1,32,297 युवाओं ने पंजीयन करवाया है। पंजीयन में उदयपुर आगे हैं। वहीं, प्रतापगढ़ फिसड्डी है।
जिला पंजीयन
उदयपुर- 33,070
बांसवाड़ा- 30,851
डूंगरपुर- 22,129
चित्तोडग़ढ़ - 19,624
राजसमंद- 14,368
प्रतापगढ़- 12,255
यह है योजना
प्रदेश सरकार ने पहले से संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना: 2019 को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना : 2021 लॉच की। प्रदेश सरकार ने स्नातक बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने एवं योजना को कौशल एवं रोजगार से जोड़ा। योजना में पात्र पुरुष को चार हजार रुपए तथा ट्रांसजेंडर, महिला एवं विशेष योग्यजन प्रार्थी को साढ़े चार हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जाता है। पर, इसमें इंटर्नशिप को अनिवार्य कर दिया। इंटर्नशिप के तहत बेरोजगार को विभिन्न सरकारी दफ्तरों में सेवाएं देनी जरूरी है। बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को इंटर्नशिप से राहत दी गई थी।
सबसे कम पंजीयन वाले जिल
जिला पंजीयन
चित्तोडग़ढ़-19,624
सिरोही-17,429
राजसमंद-14,368
प्रतापगढ़-12,255
जैसलमेर-8,027
प्रदेश के टॉप 05 जिले
जिला पंजीयन
जयपुर-1,73,383
सीकर-1,35,348
अलवर-1,16,687
झुंझुनू-96,346
नागौर-82,384