गुजरात व राजस्थान के पाटीदार समाज के अग्रणियों का स्नेहमिलन
डूंगरपुर
Published: February 24, 2022 10:54:57 am
सागवाड़ा. गुजरात एवं राजस्थान पाटीदार समाज के अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ताओं का सामाजिक, शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम विद्यानगर पंचवटी में बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि महिसागर पाटीदार सेवा समाज के अध्यक्ष महेश पटेल थे। अध्यक्षता विद्यानगर संस्थान के अध्यक्ष डायालाल पाटीदार ने की। विशिष्ट अतिथि पाटीदार समाज लुनावाड़ा के मंत्री कांतिभाई पटेल, कमलेश एम पटेल, गिरीश पटेल, बीआर पटेल, भोला भाई पटेल एवं डा. लालशंकर पटेल थे। गुजरात के सभी समाज अग्रणियों के नेतृत्व में 153 लोगों का प्रतिनिधिमंडल विद्यानगर पंचवटी पहुंचा। सभी ने विद्यानगर में संचालित समस्त शिक्षण संस्थान एवं छात्रावासों का अवलोकन किया। विद्यानगर के अध्यक्ष पाटीदार ने स्वागत किया। डूंगरपुर पाटीदार समाज के विकास के विभिन्न प्रकल्पों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में गुजरात पाटीदार समाज के अग्रणियों का प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं भामाशाह के रूप में मिले सहयोग के बारे में बताया।
वासुदेव पाड़वा ने सामाजिक एवं शिवलाल वान्दरवेड़ ने शैक्षिक स्थिति की जानकारी दी। रणछोड़ भाई पाटीदार ने बांसवाड़ा जिले की समाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। गिरीश एवं कमलेश ने गुजरात राज्य में समाज के परिदृश्य की जानकारी दी। जेएन पटेल एवं कांतिभाई पटेल ने गुजरात में समाज के विभिन्न शुभ अशुभ कार्यक्रम में सामाजिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी। मुख्य अतिथि महेश पटेल ने समाज अग्रणियों के इस तरह के संवाद कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने डूंगरपुर पाटीदार समाज के विभिन्न सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए एक दूसरे की विभिन्न अच्छी गतिविधियों को अपनाने का आह्वान किया। ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता के लिए उन्होंने दोनों राज्यों के अग्रणियों को विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता का आह्वान करते हुए वैवाहिक संबंध प्रारंभ करने की आवश्यकता व्यक्त की। समन्वयक डा. लालशंकर पटेल ने एक समन्वय समिति बनाने एवं सतत संपर्क में रहते हुए समाज उन्नयन में सहकार करने की
बात कही। इस दौरान गोपाल जसेला, रविशंकर घाटा, धीरज, मोहन सेमलिया, प्रभुलाल सिलोही, गोविंदराम, दिनेश नंदौड़, दीनबंधु, रमणलाल, गणेश घोटाद, नाथूलाल जेठाना, गणेश दीवड़ा छोटा, गौरीशंकर, हरिविठ्ठल सिलोही, लक्ष्मीशंकर, डायालाल, वेलचंद चीखली मौजद थे। संचालन ट्रस्टी देवीलाल पाटीदार ने किया। आभार मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल पाटीदार ने व्यक्त किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें