script

विदेश घुम कर आए परिवार, दो मासूम बीमार, ऐहतियातन भर्ती, जांच के लिए भेजे नमूने

locationडूंगरपुरPublished: Mar 17, 2020 10:40:21 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर. कोरोना के खौफ के बीच सोमवार को दो अभिभावक अपने मासूम बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अभिभावकों ने जैसे ही हाल ही विदेश यात्रा से लौटने तथा बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत होने की बात कही अस्पताल प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। उस दौरान निरीक्षण के लिए आए अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान भी मौजूद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम के निर्देश पर तत्काल दोनों बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। चिकित्सकों ने बच्चों के नमूने लेकर जांच के लिए उदयपुर भेजे हैं।

विदेश घुम कर आए परिवार, दो मासूम बीमार, ऐहतियातन भर्ती, जांच के लिए भेजे नमूने

विदेश घुम कर आए परिवार, दो मासूम बीमार, ऐहतियातन भर्ती, जांच के लिए भेजे नमूने

विदेश घुम कर आए परिवार, दो मासूम बीमार, ऐहतियातन भर्ती, जांच के लिए भेजे नमूने
– कोरोना का कोहराम
डूंगरपुर.
कोरोना के खौफ के बीच सोमवार को दो अभिभावक अपने मासूम बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अभिभावकों ने जैसे ही हाल ही विदेश यात्रा से लौटने तथा बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत होने की बात कही अस्पताल प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। उस दौरान निरीक्षण के लिए आए अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान भी मौजूद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम के निर्देश पर तत्काल दोनों बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। चिकित्सकों ने बच्चों के नमूने लेकर जांच के लिए उदयपुर भेजे हैं।
पिता ने दिखाई सजगता
डूंगरपुर शहर के दो दोस्तों का परिवार गत दिनों घुमने के लिए दुबई गया था। कुछ दिन पहले ही लौटे। आने के बाद से दोनों परिवारों के पांच-छह साल के दो बच्चे सर्दी-खांसी सी पीडि़त थे। सोमवार को दोनों के पिता उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उस समय एडीएम चौहान, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. शलभ शर्मा, पीएमओ डा. के.एल.मेघवाल आदि अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। दोनों अभिभावकों ने अधिकारियों को पूरी बात बताई। यह सुनकर अधिकारी भी सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उपचार शुरू किया। साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए उदयपुर भेज दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो