मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर: शुरू होंगी सुपर स्पेश्यलिटी सेवाएं
राजस्थान बजट-2022-23
डूंगरपुर
Published: February 24, 2022 11:09:43 am
डूंगरपुर. प्रदेश सरकार ने बजट 2022-23 में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में चार सुपर स्पेश्यलिटी सुविधाओं की घोषणा की है। इससे आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा।
बजट में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी तथा गेे्रस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी सुविधाओं की सौगात मिली है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज में चार पृथक विभाग स्थापित होंगे। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में डूंगरपुर में सुपर स्पेश्यलिटी श्रेणी की सुविधाएं नहीं होने से लोगों को उदयपुर या अहमदाबाद जाना पड़ता है।
नर्सिंग महाविद्यालय
सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में डूंगरपुर में नर्सिंग महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की है। इससे जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वहीं कृषि, विधि महाविद्यालय के साथ ही नर्सिंग महाविद्यालय खुलने से जिले में शैक्षणिक उन्नयन के द्वार खुलेंगे।
बहुप्रतीक्षित वागड़ ट्यूरिज्म सर्किट की घोषणा
जनजाति अंचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लंबे समय से ट्यूरिज्म सर्किट विकसित किए जाने की मांग की जा रही है। इस बार मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की। प्रस्तावित वागड़ ट्यूरिज्म सर्किट में मानगढ़धाम, देवसोमनाथ, बेणेश्वर, गलियाकोट, अरथूना, त्रिपुरासुंदरी, कडाणा-माही बजाज सागर, कागदी व घोटिया आंबा को शामिल किया गया है। इन स्थलों पर विकास कार्य होंगे। साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
यह भी मिली सौगात
- टामटिया पीएचसी सीएचसी में क्रमोन्नत
- चौरासी क्षेत्र में खेल छात्रावास
- एससी-एसटी विकास कोष 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़
- कालीबाई भील स्कूटी योजना में लाभार्थियों की संख्या 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार
- उदयपुर बांसवाड़ा राज्यमार्ग पर माही पर पुल, धरियावाद-पीठ-सागवाड़ा सडक़ तथा सीमलवाड़ा बायपास के लिए 92 करोड़
- सागवाड़ा में 20 करोड़ की लागत से भीखाभाई टाउन हॉल
- सागवाड़ा में ड्रेनेज सिस्टम
- सागवाड़ा नगरपालिका को कडाणा की 76 बीघा भूमि का नि:शुल्क आवंटन
- सोम नदी पर वनवासा सौर ऊर्जा ग्राम सिंचाई परियोजना (26.94 करोड़), दौलपुरा ग्राम सिंचाई परियोजना (35.16 करोड़), भभराना ग्राम सिंचाई परियोजना (31.45 करोड़) व नयागांव परियोजना (7.74 करोड़)
- बालाडिट गमेती फला कलस्टर परियोजना- 13.25करोड़
हंगारी वाला, हांजू डूंगरा पीपलादा कलस्टर- 18.35करोड़
मांडविया, मोदर प्रथम, द्वितीय व तृतीय कलस्टर- 16.09 करोड़
- भीखाभाई सागवाड़ा नहर के सप्तम्, अष्टम् और नवम् लघु वितरिकाओं के कार्य पूर्ण कराना तथा 10वीं व 11वीं वितरण प्रणाली की डीपीआर
जल जीवन मिशन से संबल
सरकार ने केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत डूंगरपुर जिले में तीन बड़ी परियोजनाएं घोषित की हैं। इसमें सोम कमला आंबा से आसपुर पेयजल योजना के लिए 104.49 करोड़ रुपए, चीखली-सीमलवाड़ा-झोंथरी के लिए माही नदी से सतही स्त्रोत पेयजल परियोजना के लिए 884.56 करोड़ तथा बेणेश्वर एनिकट से सागवाड़ा-साबला पेयजल योजना के लिए 427.69 करोड़ रुपए की घोषणा की।

मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर: शुरू होंगी सुपर स्पेश्यलिटी सेवाएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
