डूंगरपुर

एक चिंगारी ने राख के ढेर में बदल दिए सपने

डूंगरपुर. थाणा गांव में शॅाटसर्किट से फोटो स्टूडियो में आग लग गई। बंद दुकान में लगी आग की भनक लगने तक काफी देर हो चुकी थी। आग से स्टूडियो में रखा सामान सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक तौर पर 5 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है।

डूंगरपुरFeb 15, 2020 / 08:06 pm

Harmesh Tailor

एक चिंगारी ने राख के ढेर में बदल दिए सपने,एक चिंगारी ने राख के ढेर में बदल दिए सपने,एक चिंगारी ने राख के ढेर में बदल दिए सपने

एक चिंगारी ने राख के ढेर में बदल दिए सपने
शॅाट सर्किट से फोटो स्टूडियो में लगी आग
– पांच लाख से अधिक का नुकसान
डूंगरपुर. थाणा गांव में शॅाटसर्किट से फोटो स्टूडियो में आग लग गई। बंद दुकान में लगी आग की भनक लगने तक काफी देर हो चुकी थी। आग से स्टूडियो में रखा सामान सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक तौर पर 5 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है।
थाणा निवासी लक्ष्मण पुत्र दौलतराम पटेल का थाणा बस स्टैंड पर बिछीवाड़ा मार्ग पर फोटो स्टूडियो है। शनिवार अल सुबह दुकान के पड़ौसी ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी। इस पर लक्ष्मण सहित अन्य दुकान पर पहुंचे। शटर उठाते ही अंदर का मंजर देखकर उसके चेहरा रूआसा हो गया। पड़ौसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पाकर दमकल दल भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
सब कुछ खाक
आग संभवतया शॉर्टसर्किट होने से लगी। इससे दुकान में लगे कम्प्यूटर सेट, लेपटॉप, एयरकंडीशनर, फोटोकॉपी मशीन, डिजिटल कैमरे, फोकस लाइट, पिं्रटर, फर्नीचर सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं दीवारें और छत भी तड़क गई। शनिवार को सरपंच और पटवारी दुकान पर पहुंचे तथा मौका पर्चा बनाया। इसमें सामान जलन से 5.30 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.