शॉटसर्किट से शॉपिंग मार्ट में लगी आग, लाखों रूपए का सामान राख
डूंगरपुर.
शहर के शास्त्री कॉलोनी मार्ग पर निजी शॉपिंग मार्ट उपभोक्ता बाजार में शुक्रवार को शॉट सर्किट से आग लग गई। इससे दुाकन में रखा सामान, फर्नीचर, एयरकंडीशनर सहित सब कुछ जल गया। आग से व्यापारी को लाखों रुपाए का नुकसान हुआ है।

शॉटसर्किट से शॉपिंग मार्ट में लगी आग, लाखों रूपए का सामान राख
डूंगरपुर.
शहर के शास्त्री कॉलोनी मार्ग पर निजी शॉपिंग मार्ट उपभोक्ता बाजार में शुक्रवार को शॉट सर्किट से आग लग गई। इससे दुाकन में रखा सामान, फर्नीचर, एयरकंडीशनर सहित सब कुछ जल गया। आग से व्यापारी को लाखों रुपाए का नुकसान हुआ है।
शास्त्री कालोनी एसबीपी महाविद्यालय के सामने स्थित बालाजी मार्ट उपभोक्ता बाजार में शुक्रवार तड़के वेब कमरों में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। घटना के समय दुकान बंद थी। आग ने मार्ट में रखे सामान के साथ ही फर्नीचर आदि को भी चपेट में ले लिया। दुकान से कुछ ही समय में धुआं निकलने लगा। दुकान के ऊपरी माले में निवासरत सुरक्षा गार्ड को धुआं देखकर अनिष्ट की आशंका हुई। उसे तत्काल दुकान मालिक रितेश पुत्र पुरूषोतम कलाल को सूचना दी।
दुकान खोलते ही निकली पलटें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूचना मिलते ही दुकान मालिक रितेश मौके पर पहुंचे। दुकान खोलते ही अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने आग बुझाने के जतन शुरू किए। इस बीच सूचना पाते ही नगरपरिषद का दमकल दल भी मौके पर पहुंचा। काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
४५ लाख के नुकसान का दावा
दुकान संचालक रितेश ने बताया कि दुकान को २०१४ को बृजलाल कलाल से किराए पर लेकर चला रहा है। गुरुवार रात को दुकान का कलेक्शन गिन कर सभी बिजली स्वीच बंद करके घर गया था। केवल सीसीटीवी कैमरा व उससे जुड़े उपकरण ही शुरू थे। संभवतया कैमरों में शॉर्टसर्किट से ही आग लगी है। रितेश ने दावा कि दुकान में चार एयर कंडीशन, दो कंप्यूटर सहित दुकान में रखी किराणा सामग्री लने से करीब 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गोदाम में भी था लाखों का माल
दुकान के ठीक ऊपरी माले में गोदाम बना हुआ है। उसमें भी तकरीबन 70 लाख रुपए की सामग्री होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लेने से वह सामग्री बच गई।
अब पाइए अपने शहर ( Dungarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज