scriptपीपल पूजन के दौरान मधुमक्ख्यिों का हमला | Dungarpur news | Patrika News

पीपल पूजन के दौरान मधुमक्ख्यिों का हमला

locationडूंगरपुरPublished: Mar 20, 2020 10:47:35 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

डूंगरपुर/हथाई. दशामाता पर्व को लेकर गुरुवार को हथाई गांव में पीपल की पूजा के दौरान मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पीपल पूजन के दौरान मधुमक्ख्यिों का हमला

पीपल पूजन के दौरान मधुमक्ख्यिों का हमला

पीपल पूजन के दौरान मधुमक्ख्यिों का हमला
– महिला व बच्चों सहित कई लोग घायल
– पूजा स्थल पर मची हड़कम्प
डूंगरपुर/हथाई. दशामाता पर्व को लेकर गुरुवार को हथाई गांव में पीपल की पूजा के दौरान मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दशामाता पर्व को लेकर हथाई गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पीपल के पेड़ की पूजा करने के लिए पहुंची। पेड़ के पास अगरबत्तियां जलाने से धुआं उठता रहा। पेड़ पर ही मधुमक्खियों का छत्ता था। धुएं के चलते मधुमक्खियां छत्ते से उठ कर वहां मौजूद लोगों पर टूट पड़ी। यकायक हुई घटना से अफरातफरी सी मच गई। लोग पूजा सामग्री आदि छोड़-छोड़ कर भाग निकले।
खबर फैलते ही अन्य लोग भी पह़ुंचे तथा मधुमक्खियों के डंक से घायल लोगों को फलौज, दामड़ी व डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया।
इनको कराया भर्ती
मधुमक्खियों के डंक से घायल नया तालाब निवासी राहुल पुत्र मांजी ननोमा, साहिल पुत्र सोहन ननोमा, आशा पुत्री मांजी, राकेश पुत्र मोतीलाल, गणेश पुत्र अमृतलाल, साक्षी पुत्री हेमन्द ननोमा, भूमिका पुत्री कांतिलाल, लीना पुत्री शिवलाल ननोमा, उर्मिला पुत्री अनिल पारगी, भव्या पुत्री कांति पारगी, रमिला पत्नी कांति पारगी, शिल्पा पुत्री हरीश पारगी, संगीता पत्नी कांतिलाल ननोमा, सोहन पुत्र मोहन ननोमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रघुनाथपुरा सरपंच गणेश भाई ने बताया कि इनके अलावा भी कई लोगों को भी डंक लगे हैं, लेकिन वे मौके से सीधे अन्य अस्पतालों या घरों को चले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो